राजनांदगांव

राजनांदगांव: हाट बाजार एवं जय स्तम्भ चौक में चला निगम का प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान…

4 सब्जी विक्रेताओं से 2 सौ रूपये एवं 5 दुकानों 1 हजार कुल 12 सौ रूपये जुर्माना,
1 किलो 5 सौ 50 ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त

Advertisements

राजनांदगांव 25 मई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने शख्ती बरत प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करते पाये जाने पर नगर निगम की टीम कार्यवाही कर रही है। इसी कडी मंे आज हाट बाजार व जय स्तम्भ चौक में अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 4 सब्जी विक्रेताओ व 5 दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुये 1 हजार 2 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 1 किलो 5 सौ 50 ग्राम पालीथिन जप्त करने की कार्यवाही किये। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडे कदम उठा रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।


निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुॅचाने के साथ साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने प्रतिदिन समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जा रही हैै। कार्यवाही की कडी में आज हाट बाजार के सब्जी विक्रेेता हिरोदी सोनकर, मुल्या सिन्हा, अजीत पटेल व विजय सोनकर से 50-50 रूपये कुल 2 सौ रूपये एवं 50 ग्राम झिल्ली पन्नी जप्म किये। इसी प्रकार जय स्तम्भ चौक के सोनू मोनू होटल से 2 सौ रूपये, प्रशांत डेयरी, रसवंती गन्ना रस व किशोर सिन्हा गन्ना रस से 1-1 सौ रूपये एवं सुरभि डोयरी से 5 सौ रूपये कुल 1 हजार रूपयेे अर्थदण्ड वसूला गया एवं 1 किलो 5 सौ ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।


आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे, डस्बीन का उपयोग करे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे तथा उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि झिल्ली पन्नी का उपयोग न करते हुये सडे गले सब्जी का विक्रेय न करे, आस पास साफ सफाई रखे। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये समझाईस देवेे, ताकि प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

11 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

12 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

12 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

13 hours ago

This website uses cookies.