राजनांदगांव : हाट बाजार मेे वर्मी कम्पोस्ट बिक्री केन्द्र प्रारंभ आयुक्त ने महापौर को बेचा वर्मी कम्पोस्ट खाद….

राजनांदगांव 26 जून। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोधन न्याय योजना लागू किया गया हैै। जिसके तहत पशुपालकों से गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे पशुपालकों के आय मे वृद्धि हो रही है। योजना के क्रियान्वयन की कडी में नगर निगम के लिये शासन द्वारा 04 गौठान केन्द्र नवागांव, रेवाडीह, मोहारा एवं लखोली की स्वीकृति प्राप्त हुयी, जहॉ गोबर खरीदी कर वर्मी खाद के अलावा, गमला, दिया एवं गोबर की लकडी बनायी जा रही है।

Advertisements

वर्मी कम्पोस्ट का लाभ नागरिकों को दिये जाने नगर निगम द्वारा हाट बाजार में वर्मी कम्पोस्ट बिक्री केन्द्र प्रारंभ किया गया, जिसके प्रारंभिक तौर पर कल दिनांक 25 जून को राजनांदगांव प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री माननीय अमरजीत भगत ने वर्मी कम्पोस्ट क्रय किया और आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में हाट बाजार में पूजा अर्चना कर वर्मी काम्पोस्ट केन्द्र का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर महापौर देशमुख ने आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी से वर्मी कम्पोस्ट खाद क्रय किया। इस अवसर पर पार्षद संजय रजक, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे सहित गोधन न्याया योजना प्रभारी एवं कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी उपस्थित थे।


महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि गरीब किसान एवं पशुपालकों की आर्थिक उन्नति के लिये देश में प्रथम गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने प्रारंभ की। इस योजना से जहॉ पशुपालकों के आय में वृद्धि हो रही है, वही महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक लाभ जो रहा है। वर्मी कम्पोस्ट खाद खेतो में डालने से खेत अधिक उपजाउ होगा और उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी। जिससे अच्छे अनाज की प्राप्ति होगी और किसान आत्म निर्भर बनेगा।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गोबर खरीदी कर वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है। उक्त खाद का लाभ नागरिकों को भी मिले जिसके लिये शहर के मध्य हाट बाजार में न्यूनतम दर पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय किया जा रहा है। उक्त खाद को घर के बगीचे एवं गमले के साथ साथ सब्जी बाडी की उर्वरा शक्ति बढाने उपयोग किया जा सकता है। वर्मी कम्पोस्ट 10 रूपये प्रति किलो, सुपर कम्पोस्ट 6 रूपये प्रति किलो एवं सुपर कम्पोस्ट प्लस 6.50 रूपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से वर्मी खाद खरीदकर लाभ लेने की अपील की है।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 4 स्थानों पर संचालित गौठानोे में गोबर क्रय किया जा रहा है। जिसमें नगर निगम सीमाक्षेत्र के 478 पंजीकृत पशुपालको से गोबर क्रय किया जा रहा है। आज दिनांक तक 1 लाख 53 हजार क्वीटल गोबर खरीदी की गयी, जिसमें हितग्राहियों को 2 लाख 96 हजार रूपय का भुगतान किया गया है। वर्तमान में 620 क्विंटल खाद का निर्माण किया गया है, जिसमें से 506 क्विंटल खाद विक्रय किया गया। जिससे लगभग 5 लाख रूपये की आय हुई है।

साथ ही गोबर से 6700 नग दीया का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 5 हजार दीये के विक्रय से 9 हजार रूपये की आय हुई। इसके अलावा गोबर से 2 नग मशीन से 65377 नग कुल 850 क्विंटल लकडी का निर्माण भी किया गया जिसमें से मुक्तिधाम में 429 क्विंटल गोबर लकडी एवं 182 क्विंटल कंडा भेजा गया, जिससे कोविड में मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया गया।

उन्होने बताया कि अब तक 52 हजार क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया गया, जिसमें से 73 क्विंटल का विक्रय किया गया, जिससे 44 हजार रूपये की आय हुई। हाट बाजार में भी नागरिकोे सुविधा के लिये वर्मी विक्रय केन्द्र खोला गया है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

7 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

8 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

8 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

8 hours ago

This website uses cookies.