राजनांदगांव 26 जून। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोधन न्याय योजना लागू किया गया हैै। जिसके तहत पशुपालकों से गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे पशुपालकों के आय मे वृद्धि हो रही है। योजना के क्रियान्वयन की कडी में नगर निगम के लिये शासन द्वारा 04 गौठान केन्द्र नवागांव, रेवाडीह, मोहारा एवं लखोली की स्वीकृति प्राप्त हुयी, जहॉ गोबर खरीदी कर वर्मी खाद के अलावा, गमला, दिया एवं गोबर की लकडी बनायी जा रही है।
वर्मी कम्पोस्ट का लाभ नागरिकों को दिये जाने नगर निगम द्वारा हाट बाजार में वर्मी कम्पोस्ट बिक्री केन्द्र प्रारंभ किया गया, जिसके प्रारंभिक तौर पर कल दिनांक 25 जून को राजनांदगांव प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री माननीय अमरजीत भगत ने वर्मी कम्पोस्ट क्रय किया और आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में हाट बाजार में पूजा अर्चना कर वर्मी काम्पोस्ट केन्द्र का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर महापौर देशमुख ने आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी से वर्मी कम्पोस्ट खाद क्रय किया। इस अवसर पर पार्षद संजय रजक, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे सहित गोधन न्याया योजना प्रभारी एवं कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि गरीब किसान एवं पशुपालकों की आर्थिक उन्नति के लिये देश में प्रथम गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने प्रारंभ की। इस योजना से जहॉ पशुपालकों के आय में वृद्धि हो रही है, वही महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक लाभ जो रहा है। वर्मी कम्पोस्ट खाद खेतो में डालने से खेत अधिक उपजाउ होगा और उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी। जिससे अच्छे अनाज की प्राप्ति होगी और किसान आत्म निर्भर बनेगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गोबर खरीदी कर वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है। उक्त खाद का लाभ नागरिकों को भी मिले जिसके लिये शहर के मध्य हाट बाजार में न्यूनतम दर पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय किया जा रहा है। उक्त खाद को घर के बगीचे एवं गमले के साथ साथ सब्जी बाडी की उर्वरा शक्ति बढाने उपयोग किया जा सकता है। वर्मी कम्पोस्ट 10 रूपये प्रति किलो, सुपर कम्पोस्ट 6 रूपये प्रति किलो एवं सुपर कम्पोस्ट प्लस 6.50 रूपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से वर्मी खाद खरीदकर लाभ लेने की अपील की है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 4 स्थानों पर संचालित गौठानोे में गोबर क्रय किया जा रहा है। जिसमें नगर निगम सीमाक्षेत्र के 478 पंजीकृत पशुपालको से गोबर क्रय किया जा रहा है। आज दिनांक तक 1 लाख 53 हजार क्वीटल गोबर खरीदी की गयी, जिसमें हितग्राहियों को 2 लाख 96 हजार रूपय का भुगतान किया गया है। वर्तमान में 620 क्विंटल खाद का निर्माण किया गया है, जिसमें से 506 क्विंटल खाद विक्रय किया गया। जिससे लगभग 5 लाख रूपये की आय हुई है।
साथ ही गोबर से 6700 नग दीया का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 5 हजार दीये के विक्रय से 9 हजार रूपये की आय हुई। इसके अलावा गोबर से 2 नग मशीन से 65377 नग कुल 850 क्विंटल लकडी का निर्माण भी किया गया जिसमें से मुक्तिधाम में 429 क्विंटल गोबर लकडी एवं 182 क्विंटल कंडा भेजा गया, जिससे कोविड में मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया गया।
उन्होने बताया कि अब तक 52 हजार क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया गया, जिसमें से 73 क्विंटल का विक्रय किया गया, जिससे 44 हजार रूपये की आय हुई। हाट बाजार में भी नागरिकोे सुविधा के लिये वर्मी विक्रय केन्द्र खोला गया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.