राजनादगांव- प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजनादगांव शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिसोदिया, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छबड़ा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजनादगांव शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिसोदिया के अनुमोदन से शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें उत्तर ब्लाक के सक्रिय महामंत्री की भूमिका निभाने वाले हितेश गोन्नाडे को दूसरी बार महामंत्री बनाया गया साथ ही उनके सोशल मीडिया की एक्टिविटी को देखते हुए उन्हें प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी दी गई हैं ।
जिम्मेदारी मिलने पर हितेश गोन्नाडे ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मुझे महामंत्री के साथ प्रवक्ता की दी गई हैं उस पर वे खरा उतरेंगे और पार्टी के हित में कार्य करते रहेंगे। और मुझे जिम्मेदारी देने पर मैं शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करता हू और उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष भाई आसिफ अली को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर दुबारा विश्वास जताकर नई जिम्मेदारी दी। बधाई देने वालो में देवेश वैष्णव,अजय यादव,सत्यम साहू,शेखर बारापात्रे, ललित पंधरे, परमेश्वर साहू, खेमचंद साहू,टीकू वैष्णव,सहित सभी मित्रों ने बधाई दी।
*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…
*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…
*- राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले…
*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…
This website uses cookies.