छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना में बच सकती है जान : कलेक्टर…

*- पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा*

Advertisements

*- 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का किया जा रहा आयोजन*

*- कलेक्टर ने जिले में संचालित पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स की ली बैठक*

राजनांदगांव 11 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले में संचालित पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग उपस्थित थे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन, यातायात नियम के विरूद्ध और तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहनों के सड़क दुर्घटना से मृत्यु सिर में चोट लगने से होती है, इसके लिए एक अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनेंगे तो जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। इसके लिए बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चालानी कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 31 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने और यातायात नियमों के पालन करने जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। जनसामान्य में हेलमेट पहनने और यातायात नियमों की जानकारी के प्रति जागरूकता लाना अनिवार्य है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सके। 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पेट्रोल पंप संचालकों और व्हीकल डीलर्स को सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 50-50 अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट का वितरण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जहां पर चालानी कार्रवाई होगी, वहीं पर वाहन चालक को हेलमेट का वितरण किया जाएगा और सड़क दुर्घटना से होने वाली हानि के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

जिससे वे हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाए। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को हेलमेट पहनकर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल में 50 पैसे की विशेष छूट, फ्लैक्स लगाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों में शौचालयों की अनिवार्य रूप से साफ-सफाई और नि:शुल्क हवा डालने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पेट्रोल पंपों में अच्छी गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने कहा। जिस पर सभी संचालकों ने अपनी सहमति दी।

कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों में जनसामान्य को मिलने वाली निर्धारित सुविधाओं का खाद्य विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि दोपहिया वाहन विक्रय के समय व्हीकल डीलर्स नि:शुल्क हेलमेट अनिवार्य रूप दें और इसके साथ यातायात नियमों की जानकारी देने कहा। उन्होंने सभी व्हीकल डीलर्स को अपने-अपने संस्थान में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा।  

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि सबसे ज्यादा मृत्यु सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगने से होती है। इससे बचने के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपायों की जानकारी देने सड़क सुरक्षा माह जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा। उन्होंने अपने-अपने संस्थान के कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर आने के लिए कहा।

जिससे एक अच्छी जागरूकता जनसामान्य में जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना से ग्रसित होते हैं। बड़े वाहन की गलती कारण भी दोपहिया वाहन चालकों की दुर्घटना हो जाती है। इसके लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को विशेष छूट के साथ-साथ 3 सवारी, शराब सेवन कर और तेज गति से वाहन नहीं चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कैम्प लगाकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा।

उन्होंने कहा कि वाहन विक्रय करते समय संबंधित का ड्राईविंग लायसेंस को दस्तावेज के रूप में अनिवार्य रूप में लें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को नये वाहनों का नंबर प्लेट शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परिवहन उप निरीक्षक डॉ. प्रभा तिवारी, सहायक खाद्य अधिकारी श्री द्रोण कामड़े सहित पेट्रोल पंप संचालक एवं व्हीकल डीलर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पात्र हितग्राहियों के पंजीयन करने की कार्रवाई करने के दिए निर्देश…

सीईओ जिला पंचायत ने शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की…

1 minute ago

राजनांदगांव : सांसद संतोष पांडेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने संभागीय संयोजक…

राजनांदगांव - राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि,…

3 minutes ago

राजनांदगांव : राज्यपाल रमेन डेका ने कलेक्टोरेट परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण…

राजनांदगांव 10 जनवरी 2025। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजनांदगांव जिले के प्रवास के…

20 hours ago

राजनांदगांव: राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुंदरा परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण…

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुंदरा राजनांदगांव परिसर में…

20 hours ago

राजनांदगांव : राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से की मुलाकात…

*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ग्राम सुंदरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित…

20 hours ago

राजनांदगांव : वृद्धजन अपने आप को अकेला मत सोचें, अच्छे से रहे और आज के बारे में सोचें – राज्यपाल रमेन डेका…

*- राज्यपाल श्री रमेन डेका ने समता वृद्धाश्रम को एक लाख रूपए की सहायता राशि…

20 hours ago

This website uses cookies.