सार्थक रही गुड मार्निंग राजनांदगांव की पहल
जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने लिए व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया आयोजन
राजनांदगांव 06 दिसम्बर 2022। जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने लिए व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुड मार्निंग राजनांदगांव की पहल की गई है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिले के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में व्यायाम, खेल-कूद गतिविधियां तथा योग का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के कारण नागरिक व्यायाम एवं अन्य खेल गतिविधियों के लिए समय नहीं निकाल पाते हंै।
स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाने का यह एक संदेश गुड मार्निंग राजनांदगांव के माध्यम से किया गया है। गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले भर के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में नागरिकों ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में उत्साहपूर्वक योग एवं व्यायाम किया। कोविड-19 संक्रमण के दौरान शारीरिक गतिविधियों में कमी आई थी।
इसी कमी को दूर करते हुए नागरिकों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। नगरीय निकायों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने इसमें भाग लिया। गुड मार्निंग राजनांदगांव की पहल सार्थक रही और इसमें बड़ी संख्या में उल्लास और खुशी के साथ लोगों की सहभागिता रही।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सुबह गुड मार्निंग राजनांदगांव आयोजित की जा रहा है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह पहल की गई है। इस दौरान योग-प्राणायाम, कराटे, रोप स्कीपिंग, जू-जित्सु, वुशु, टग ऑफ वॉर, स्केटिंग, जिम बॉल, थेरा बैंड, मिलीट्री रोप, एडवांस फिजिकल एक्सरसाईज विथ बोसु बॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…
- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…
राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…
राजनांदगांव 08 मई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव (ग्रामीण-2) घुमका अंतर्गत ग्राम पंचायत अउरदा…
सुुशासन तिहार - 2025 वार्ड स्तर पर आज चिखली स्कूल में समाधान शिविर का हुआ…
This website uses cookies.