राजनांदगांव 30 अप्रैल 2021। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 74402-03333 एवं 70002-10932 में स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर सेवाएं दे रही है।
हेल्प लाइन नंबर में होम आइसोलेशन में इलाज, दवाईयों की जानकारी, डॉक्टर से परामर्श के लिए नंबर, मरीज के सैम्पल के संबंध में, एम्बुलेंस एवं अन्य जानकारी दी जा रही है। वहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर रवि मेश्राम ने बताया कि सेवा भावना से वे यहां ड्यूटी कर रहे हैं।
कई बार कोविड पीडि़त मरीज सांस लेने में तकलीफ एवं अन्य जानकारी साझा करते हैं। हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से उन्हें मैं बार-बार यही परामर्श देता हूं कि घबराएं नहीं और हिम्मत बनाएं रखें। इसके साथ उन्हें नींबू पानी पीने तथा नियमित रूप से व्यायाम एवं योग करने के लिए भी कहता हूं।
उन्होंने बताया कि उन्हें सैम्पल लेने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिसकी वजह से वे पहले कई दिनों तक सैम्पल लेने का कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई बार अन्य जिलों से भी फोन आते हैं और हेल्प लाइन की टीम सबकी मदद करती है।
हेल्प लाइन के माध्यम से वे दूसरों की मदद करने के लिए यह कार्य तत्परता एवं जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। 16 अप्रैल से अब तक 138 फोन कॉल के माध्यम से लोगों को सेवाएं दी गई है। हेल्प लाइन नंबर में शिफ्ट में ड्यूटी रहती है। यहां मनु रजक एवं अन्य लोगों की ड्यूटी लगी है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…
- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…
राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…
राजनांदगांव 08 मई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव (ग्रामीण-2) घुमका अंतर्गत ग्राम पंचायत अउरदा…
सुुशासन तिहार - 2025 वार्ड स्तर पर आज चिखली स्कूल में समाधान शिविर का हुआ…
This website uses cookies.