*जल संचयन हेतु नाला बंधान किया गया**
राजनांदगांव।जनपद पंचायत छुरिया मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत आज दिनांक 19/04/2025 को ग्राम पंचायत हैदलकोड़ो में जल सवर्धन एवं स्वच्छता संगोष्टी त्योहार का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम अभियान चलाकर ग्राम की सभी सार्वजनिक स्थलों,तलाबों की श्रमदान से साफ सफाई किया गया,
गांव मे स्वच्छता रैली निकली गई, स्वच्छता शपथ दिलाया गया सामूहिक श्रमदान से जल संचयन हेतु नाला बंधान किया गया इस अवसर पर उपस्थित माननीय श्रीमती भेष बाई साहू सभापति (महिला बाल विकास विभाग) जनपद पंचायत छुरिया के द्वारा स्वच्छता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा ग्राम पंचायत हैदलकोड़ो 2012 मे निर्मल ग्राम से पुरस्कृत है इस सम्मान को बनाये रखना हमारा कर्तब्य है
परिवार के सभी सदस्य शौचालय का सतत उपयोग सुनिश्चित करे कोई भी व्यक्ति खुले मे शौच न जायें एवं कोई भी व्यक्ति खुले जगह पर घर का कचरा न फेके इसके लिए सप्ताह मे मुनादी कर जागरूकता लाने प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता तिहार मनाया जा रहा है
प्लास्टिक कचरा जलाने से दुष्परिणाम पर भी चर्चा किया गया आदरणीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री होरी लाल साहू जी ने कहा जल प्राकृतिक सम्पदा है इसे बनाया नही जा सकता बल्कि बचाया जा सकता है पुर्व की स्थिति और आज की स्थिति पर विस्तार से बात को रखा गया कार्यक्रम मे उपस्थित श्री जीपी लारिया सर एसडीओ, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री हुमेश भंडारी सर श्री प्रेमानंद रामटेके पंचायत इस्पेक्टर,
एवं जनपद छुरिया छुरिया के सर्व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें सरपंच श्री होम दास साहू ग्राम पंचायत हैदलकोड़ो ने आभार व्यक्त करते हुए कहा ओडीएफ पल्स मॉडल के स्थायित्व को बनाये रखने सुजल एवं स्वच्छ सुन्दर गांव बनाने की दिशा मे हम सब संकल्पित है समस्त वार्ड पंच, स्वच्छता दीदी, बिहान केडर के समस्त समूह की दिदियाँ, विराट इलेवन युवा दल के सभी साथी गण, तथा ग्राम पटेल, कोटवार सहित बड़ी संख्या में ग्राम के प्रमुख जन ग्रामीणजन उपस्थित रही।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…
- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…
राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…
राजनांदगांव 08 मई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव (ग्रामीण-2) घुमका अंतर्गत ग्राम पंचायत अउरदा…
सुुशासन तिहार - 2025 वार्ड स्तर पर आज चिखली स्कूल में समाधान शिविर का हुआ…
This website uses cookies.