राजनांदगांव – अवैध रूप से शराब बिक्री एंव जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में क्षेत्र में शांती बनाये रखने थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार क्षेत्र के होटल / ढाबा एंव ग्रामीण अंचल में निरंतर गस्त पेट्रोलिंग की जा रही थी।
इसी कड़ी में दिनांक 18/01/2022 की देर रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की डोंगरगढ़ शहर के महफिल ढाबा के संचालक निलेश लारोकर एंव मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के द्वारा अपने-अपने होटल के सामने का दरवाजा बंद कर पीछे निकलने वाले दरवाजा तरफ से लोगो शराब विक्रय कर रहा है व राका निवासी वेद नारायण सिन्हा बाजार चौक के पास एंव हरविन्दर सिंह रेल्वे चौक पर शराब विक्रय कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु उपरोक्त जगहो पर तत्काल घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान 1- महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर के कब्जे से 40 नम देशी / अंग्रेजी पौवा जुमला शराब की मात्रा 7,260 बल्क लीटर किमती 3570/ रू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 52/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
2- मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के कब्जे 33 नग पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.940 बल्क लीटर, कीमती 3960/रू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 53/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
3- वेदनारायण सिन्हा निवासी राका के कब्जे से 32 नग पौवा गोवा स्पेशल बीस्की अंग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.760 बल्क लीटर, कीमती 3840/ रु, जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 50/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
4- ठरविन्दर सिंह उर्फ गोलू निवासी बुधवारीपारा के कब्जे 07 पौवा गोवा स्पेशल व्हीग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 1.260 बल्क लीटर कीमती 840/रू को विधिवत जप्त कर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/22 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर 03 आरोपीगणों को उप जेल डोंगरगढ़ दाखिल किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन पर इसी तरह निरंतर कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में उनि बी. आर. बिसन सउनि पन्ना लाल सिन्हा, सउनि आर. के. अनंत, प्र0आर0 501 अजित टोप्पो, आरD 1420 परस ध्रुव, आर0 1480 मनोज हरमुख, आर0 946 मिथलेश साहू, आर0 171 गजेन्द्र भारद्वाज की भूमिका सराहनीय रहा है। सूचनार्थ समस्त प्रेसवार्ता
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.