छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: होली की रात पिता पुत्र के बीच खूनी वारदात…

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिला मुख्यालय में होली की रात पिता-पुत्र में खूनी वारदात हो गयी। पिता ने छुरी से किया अपने ही बेटे पर प्राणघातक वार कर दिया। बीच बचाव करने वाली पत्नी पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

Advertisements

जिला मुख्यालय मोहला के वार्ड क्रमांक 16 इंदिरा आवास परिसर में एक दर्दनाक घटना सामने आया। जहां नशे में धुत्त एक पिता ने अपने ही पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर पिता ने बीच बचाब कर रही पत्नि पर भी वार कर उसे घायल कर दिया । पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है, वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। मोहला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की देर रात वार्ड क्रमांक 16, इंदिरा आवास में रहने वाले मदन मंडावी और उसके नौजवान बेटे जितेंद्र मंडावी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए मदन मंडावी ने घर में रखी छुरी (देसी चाकू) से अपने बेटे पर दो से तीन बार प्राणघातक वार दिया। चाकू सीधे जितेंद्र के सीने में लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बेटे पर हो रहे हमले को देखकर हमलावर पिता मदन मंडावी की पत्नी कंसी मंडावी बीच-बचाव करने आई, लेकिन आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा और चाकू के हैंडल से उस पर वार कर दिया। कंसी गोंड के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह भी घायल हो गई।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने मोहला थाने को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां-बेटे को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। दोनों घायलों की हालत स्थिर है, हालांकि बेटे जितेंद्र के सीने पर लगे घाव गंभीर होने व खून रिसाव बंद नहीं होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है । वहीं मां कंसी मंडावी का इलाज मोहला अस्पताल में जारी है।

बहरहाल आरोपी पिता मदन मंडावी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं उसके कब्जे से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता और पुत्र के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया। पीड़ित परिवार के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज होने पर आगे कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि मदन मंडावी व उसकी पत्नि कंशी मंडावी एक दिहाड़ी मजदूर है, जबकि उनका बेटा जितेंद्र पान ठेला चलाता है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

15 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

16 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

16 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

16 hours ago

This website uses cookies.