नागरिकों की समस्या का उनके वार्डो में ही होगा समाधान
राजनांदगांव 26 मई। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये नगर निगम द्वारा 1 जून 2022 से वार्डो में जन चौपाल लगाया जायेगा। जन चौपाल के क्रियान्वयन के लिये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की। बैठक मेें जन चौपाल के लिये रूप रेखा तैयार की गयी।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि शहर के नागरिकों की समस्या का समाधान करने एवं उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने नगर निगम द्वारा 1 जून 2022 बुधवार से वार्डो में जन चौपाल लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जन चौपाल का प्रारंभ वार्ड नं. 1 एवं 2 से किया जायेगा, दोनो वार्ड के मध्य सामुदायिक भवन या स्कूल में चौपाल लगाया जायेगा, जिसमें नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर नागरिकों की समस्या का निराकरण करेंगे। जन चौपाल प्रतिदिन प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक 2 से 3 वार्डो के लिये लगाया जायेगा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि जन चौपाल में राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु,विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का समाधान किया जायेगा। साथ ही वार्ड में अतिक्रमण, निर्माण कार्य संबंधी समस्या के लिये आवेदन लेकर अतिशीघ्र निराकरण किया जायेगा। इसके अलावा राजस्व करांे में सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर एवं दुकान किराया भी जमा कराया जायेगा तथा नागरिकों एवं वार्ड के अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा और संबंधित वार्ड में मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है। जन चौपाल 1 जून 2022 से प्रतिदिन प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक वार्डवार लगाया जायेगा, जिसमें लगे हुये 2 या 3 वार्डो का एक साथ शिविर लगेगा, संबंधित वार्डो के मध्य स्थित सामुदायिक भवन या स्कूल में जन चौपाल लगाया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर निराकरण करेंगे। जन चौपाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।
बैठक में पुर्नवास एवं नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री भागचंद साहू, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल व श्री संजय ठाकुर,प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व श्री प्रणय मेश्राम,समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा सहित उप अभियंतागण एवं विभाग के लोग उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.