आवारा एवं घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाएं एवं टैगिंग करें – कलेक्टर
– विशेष अभियान में आवारा एवं घुमंतु पशुओं को पकड़कर रेडियम बेल्ट लगाने, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने के दिए निर्देश
– 20 अगस्त को ग्राम सभा में चरवाहों की बैठक लेने के दिए निर्देश
– शहर के आस-पास के 5-5 गौठानों को चिन्हांकित करने के दिए निर्देश
– सड़कों पर आने वाले पालतू एवं आवारा पशुओं के पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई पर तेजी लाने के दिए निर्देश
– राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों की ली बैठक
राजनांदगांव 18 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टोरेट के चिप्स कक्ष में पशुधन विकास विभाग, नगर पालिका, जनपद पंचायत के अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर बैठे मवेशियों का चिन्हांकन कर उनके मालिकों को समझाईश देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामों में बैठक आयोजित कर पशु मालिकों को चिन्हित कर पशु को सड़कों पर नहीं छोडऩे के लिए समझाईश देते हुए घर में रखवाया जाए। जिससे जनसामान्य को होने वाली समस्याओं एवं दुर्घटना जैसी स्थिति से निजात मिल सके। उन्होंने आवारा, घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आवारा मवेशियों के सड़कों पर आने से होने वाली दुर्घटनाओं के उपचार हेतु 19 अगस्त को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। विशेष अभियान के लिए सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने के निर्देश दिए।
विशेष अभियान के अंतर्गत सड़क पर आवारा, घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग, रेडियम पेंट एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विशेष अभियान में सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने 20 अगस्त को चरवाहों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में पशुधन विभाग के अधिकारियों, पशु मित्र, पशु सखी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के चरवाहों को बताने कहा कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे में किसी भी स्थिति में मवेशी रोड पर ना आए।
इसके लिए चरवाहों को समझाईश देने के निर्देश दिए। मवेशियों को नजदीकी कांजी हाउस में विस्थापित करने और पशु मालिकों पर जुर्माना भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत के कोटवारों को इस कार्य के लिए सूचित करने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को शहर के आस-पास के 5-5 गौठानों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।
जिसमें शेड, पानी एवं चारा की व्यवस्था हो। कांजी हाउस में जगह नहीं होने की स्थिति में ऐसे गौठानों में आवारा पशुओं को रखा जा सके। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता,
उप संचालक पधुधन विकास डॉ. अनूप चटर्जी, पशु चिकित्सा सहायक सर्जन डॉ. प्रियंका साव सहित पशुधन विभाग के अधिकारी, डॉक्टर उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी विकासखंडों से जनपद सीईओ, सीएमओ, पशुधन विकास विभाग के अधिकारी जुड़े रहे।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
एक आशियाना हुआ अपना...- फगुनी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद- महिला सशक्तिकरण की…
- नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों करते रहें सतत निगरानी - कलेक्टरराजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024।…
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
This website uses cookies.