राजनांदगांव 17 जुलाई। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी कडी में पेंशन का भुगतान के लिये वार्डो में 20 जुलाई से 30 जुलाई 2020 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत 20 जुलाई को वार्ड नं. 1 के लिये साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव में व वार्ड नं. 2 के लिये लोधी भवन मेें, 21 जुलाई को वार्ड नं. 11 के लिये ओव्हर ब्रिज के नीचे आंगनबाडी में, वार्ड नं. 12 के लिये महिला जीम शिक्षक कालोनी स्टेशन पारा रोड में व वार्ड नं. 13 के लिये सार्वजनिक मंच गौरीनगर में एवं 22 जुलाई को वार्ड नं. 37 के लिये गंजपारा स्कूल मेें व वार्ड नं. 50 के लिये सार्वजनिक मंच गौठान सिंगदई में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा के लिये नगर निगम द्वारा वार्डो में प्रति माह शिविर लगाकर पेंशन भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है। जिसका आई.सी.आई.सी.आई. बैक द्वारा सत्यापन भी किया गया था। जिनका सत्यापन किया गया था उनका पुनः शिविर के माध्यम से बायोमेट्रिक पद्धति से भुगतान किया जायेगा और जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है उनका शिविर में ही सत्यापन किया जायेगा। जिसके लिये आधार कार्ड व बैक पास बुक लेकर उपस्थित होना है। निगम आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक दिनांक 20 जुलाई को बजरंगपुर वार्ड नं. 1 के लिये साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव में व महात्मा बुद्ध वार्ड नं. 2 के लिये लोधी भवन मेें, 21 जुलाई को राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 11 के लिये ओव्हर ब्रिज के नीचे आंगनबाडी में डॉ भीमराव आम्बेडकर वार्ड नं. 12 के लिये महिला जीम शिक्षक कालोनी स्टेशन पारा रोड में व गौरी नगर वार्ड नं. 13 के लिये सार्वजनिक मंच गौरीनगर में एवं 22 जुलाई को महावीर वार्ड नं. 37 के लिये गंजपारा स्कूल मेें व रानी जोतकुवंर वार्ड नं. 50 के लिये सार्वजनिक मंच गौठान सिंगदई में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सत्यापित हितग्राहियों का बायोमेट्रिक पद्धति से पेंशन राशि का भुगतान किया जायेगा।
इसी प्रकार शेष वार्डो के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
योजना में आवासहीन कमजोर व मध्यम वर्ग के परिवारों का होगा सपना पूरा राजनांदगांव 13…
राजनांदगांव 13 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा में…
मिट्टी का दीया जलाने व गोबर से बने दीये का दीप दान करने नागरिकों से…
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से धान खरीदी, घुमंतू पशुओं के नियंत्रण, शहरी…
राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में प्राकृतिक रॉल व गोंद का संग्रहण,…
राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली के निर्देशानुसार 19 से 25…
This website uses cookies.