राजनांदगांव- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में आज ग्राम सलोनी घुमका की महिलाएं के साथ 420 कर कुल 750000 रुपये की ठगी करने के संबंध में कार्रवाई को लेकर कलेक्टर व एसीपी को ज्ञापन सौंपा गया।
श्री श्यामकर ने बताया कि ग्राम सलोनी घुमका की कुल 21 महिलाएं जिसमें हेमलता साहू, सोह्दरा यादव, शीला साहू, कुमारी साहू, सरोजिनी यादव, सुमन यादव, चंपा पटेल, उषा साहू, सरोज वर्मा, हेमा वर्मा, बृजबाई पटेल, जुगरी पटेल, सविता पटेल, खेमिन वर्मा, देवकी साहू, रामेश्वरी साहू, परागा यादव, सुनीता पटेल, सरस्वती पटेल, धरमबाई वर्मा, नीलू साहू ठगी का शिकार हुए ठगी करने में खेमू निषाद पिता कुंजलाल निषाद निवासी कतरो थाना उतई दुर्ग का रहने वाला है उक्त ग्रामीण महिलाएं कृषि व मजदूरी कार्य करते हैं सभी महिलाएं घर पर कार्य के लिए एक विकास बैंक शाखा राजनांदगांव भदौरिया चौक से 30 – 30 रुपए 12 सितंबर 2019 को लिए हैं और महिलाएं नेट सर्फ में काम करना बताया है और महिलाओं से 750000 रुपये इस शर्त पर बहला-फुसलाकर ठगी करके 420 किया है कि हर माह महिलाएं के मासिक किस्त को पटाऊंगा तथा महिलाओं को 2000 रुपये मासिक 2 वर्षों तक दूंगा करके कहा गया परंतु 6 माह तक लॉक डाउन में रहने एवं किसी के 7 किस्त किसी का पांच किस्त पटाया है शेष रकम अभी तक पटा नहीं है तथा 6 माह हो गया बाकी किस्त नहीं पटा है इस कारण महिलाएं जब उनके घर गए परंतु खेमू निषाद घर से भाग गया है घर में उसकी पत्नी मिला तथा उसके बच्चे मिले उसके बाद लोकग्राम कतरो के सरपंच को बताए हैं इसके बाद से अब तक खेमू निषाद हमसे मिला नहीं है और बैंक कर्ज भी नहीं पटाया है इस प्रकार खेमू निषाद हम से 420 व धोखाधड़ी कालाबाजारी किया है इसलिए उसके विरुद्ध सख्त जांच व कार्रवाई करने हेतु आवेदन प्रस्तुत है ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.