25 प्रतिशत की छूट पर सामान बेचने वाले आरोपी पर राजस्थान और एमपी में भी मामले दर्ज
राजनांदगांव, । शहर के तुलसीपुर में भारी छूट का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम लेकर फरार होने वाले बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स के संचालक को आखिरकार पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलतः तमिलनाडु का रहने वाला है। अमन ट्रेडर्स के संचालक के तौर पर आरोपी 60 से 70 लोगों से 4 लाख रुपए ठगी कर फरार हो गया था।
शनिवार को पत्रकारवार्ता में एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि पिछले साल दिसंबर के महीने में तुलसीपुर में अमन ट्रेडर्स के संचालक पदनाभम कलप्पन ने 25 प्रतिशत की छूट देकर लोगों को सस्ता सामान देने के नाम पर एडवांस जमा कराया।
संचालक ने एक स्कीम के तहत लोगों को झांसे में रखकर 12 दिन के भीतर फ्रीज, वाशिंग मशीन, आलमारी समेत अन्य दैनिक उपयोग के सामान देने के लिए बकायदा रसीद भी दिया। 12 दिन बाद एकाएक संचालक गायब हो गया, जब यह बात लोगों को पता चला तो सबके होश उड़ गए। इस मामले को लेकर ठगी के शिकार लोगों ने काफी हंगामा भी किया।
एक प्रार्थिया की शिकायत के पश्चात पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। पुलिस को आरोपी के झारखंड के धनबाद में होने की जानकारी मिली। वहां पर भी आरोपी ठगी की नियत से दुकान का संचालन कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया। जांच में पता चला कि उक्त आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के हरदा जिले और राजस्थान के अलवर में भी लोगों को ठगने के मामले में अपराध दर्ज है। तीन राज्यों में आरोपी ने लोगों को ठगा है।
राजनांदगांव शहर में लगभग 65-70 लोगों से 4 लाख रुपए लेकर आरोपी गायब हो गया। पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है। पत्रकारवार्ता में डोंगरगांव अनुभाग एसडीओपी नेहा वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें…
झाड़ीखैरी क्षेत्र के 900 से अधिक किसानों ने जैविक खेती कर पूरे जिले को दी…
टोल-फ्री नंबर द्वारा किया जा रहा शिकायतों का निराकरणराजनांदगांव 29 मार्च 2025। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी…
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
This website uses cookies.