आज 1 जुलाई से निर्धारित समय पर पेयजल आपूर्ति
राजनांदगांव 30 जून। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर मोहारा फिल्टर प्लांट में 27 एम.एल.डी. परिशोधन संयंत्र के सी.एफ.एल. की सफाई एवं अन्य मेंटेनेंस कार्य किया गया, जिसके कारण आज 30 जून को शाम पेयजल आपूर्ति बाधित हुई। टंकी सफाई उपरांत कल दिनांक 1 जुलाई से दोनो समय निर्धारित अवधि में पेयजल आपूर्ति की जायेगी।
इस संबंध में जल विभाग के प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना ंिसह यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा जल संयंत्र गृह मोहारा फिल्टर प्लांट से शहर में निरंतर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। शहर में पेयजल की शुद्धता को बनाये रखने समय समय पर टंकियों की सफाई की जाती है। इसी कडी में आज दिनांक 30 जून को 27 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट के सी.एफ.एल. टैंक की सफाई का कार्य पूर्ण किया गया।
उन्होंने बताया कि नदी के पानी में मौजूदा मिट्टी नीचे फर्श एवं दीवारों पर जाम हो जाती है, जिसकी समय-समय पर सफाई करना आवश्यक होता है। सी.एफ.एल. सफाई का कार्य प्रति 6 माह में एक बार किया जाता है। साथ ही मोहारा रोड़ में 02 स्थानों पर स्थित एयर वाल्व लिकेज मरम्मत कार्य भी पूर्ण किया गया। ताकि शहर वासियों को शुद्ध पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराया जा सके।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.