राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव सहित तीसरी लाइन से संबन्धित कार्यों के फलस्वरुप नागपुर मण्डल से गुजरने वाली निम्न रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगी।
08729 रायपुर-डोंगरगढ़ 23 अगस्त से 02 सितंबर तक, 08730, डोंगरगढ़- रायपुर 24 अगस्त 23 से 03 सितंबर तक, 08714 इतवारी- बालाघाट 23 अगस्त 23 से 02 सितंबर तक, 08715 बालाघाट- इतवारी 23 अगस्त 23 से 02 सितंबर तक, 07806 कटंगी-गोंदिया 23 अगस्त 23 से 02 सितंबर तक, 07805 गोंदिया- कटंगी 23 अगस्त 23 से 02 सितंबर तक, 07809 गोंदिया- कटंगी 23 अगस्त 23 से 02 सितंबर तक, 07810 कटंगी-गोंदिया 24 अगस्त 23 से
03 सितंबर तक, 08806 गोंदिया-वडसा 23 अगस्त से 02 सितंबर तक, 08808 वडसा-चांदाफोर्ट 24 अगस्त से 03 सितंबर तक, 08805 चांदाफोर्ट- गोंदिया 24 अगस्त से 03 सितंबर तक, 08721 रायपुर- डोंगरगढ़ अगस्त 23 से 02 सितंबर तक, 08723 डोंगरगढ़- गोंदिया. 23 अगस्त से 02 सितंबर तक,
08724 गोंदिया-रायपुर 24 अगस्त से 03 सितंबर तक, 08710 डोंगरगढ़-रायपुर 26 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी। 08267 रायपुर-इतवारी 25 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी। 08268 इतवारी- रायपुर 26-08-2023 को रद्द रहेगी। इस के अलावा 25 अगस्त को रायपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी क्र. 08705 (रायपुर. डोंगरगढ़) रायपुर-दुर्ग के मध्य, गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी क्र. 08861 (गोंदिया-झारसुगुड़ा) गोंदिया- बिलासपुर के मध्य तथा झारसुगुड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी क्र. 08862 झारसुगुड़ा. गोंदिया) बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.