कलेक्टर ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना
जनचौपाल में आज 49 आवेदन हुए प्राप्त
राजनांदगांव 08 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कलेक्टर श्री सिंह ने जनचौपाल में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में आज 49 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरीय निकायों के कार्यालयों में जनचौपाल आयोजित किया जा रहा है। जनचौपालन में आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अर्जुनी निवासी श्री पवन कुमार साहू ने निवासरत आबादी भूमि के पट्टा प्रदान करने के लिए आवेदन किया। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरतलाव में पशुओं के इलाज के लिए पशु औषधालय खोलने के लिए आवेदन किया। छुरिया तहसील के ग्राम कुहीकला के ग्रामवासियों ने विद्युत व्यवस्था के तहत नया ट्रान्सफार्मर लगाने के लिए आवेदन किया। ग्राम पलान्दुर निवासी श्रीमती महेश्वरी बाई ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सर्वे सूची में नाम जोडऩे के लिए आवेदन की। इसके साथ ही जनचौपाल में अवैध कब्जा हटाने, बटांकन, सीमांकन, पट्टा प्रदान करने, नया राशन कार्ड बनाने, आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान श्री सिंह ने जनचौपाल में पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मांगों एवं समस्याओं के समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.