राजनांदगांव 9 नवम्बर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सतप्रतिशत राजस्व वसूली के लिये नगर निगम सुनियोजित आभियान चला रही है। राजस्व वसूली के लिये निगम का राजस्व अमला घर घर जाकर संपत्तिकर, जलकर, समेकितकर की वसूली करने के अलावा निगम कार्यालय के राजस्व विभाग में भी करो का भुगतान हेतु राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहते है। करदाताओं की सुविधा के लिये दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छुट का लाभ दिया जायेगा।
इस संबंध में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छुट का लाभ देने का प्रावधान है, जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा डोर टू डोर राजस्व वसूली करने के अलावा राजस्व कार्यालय में करदाताओं से करो की राशि ली जा रही है, ताकि उन्हें दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छुट का लाभ मिल सके।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन लक्ष्य के अनुरूप सतप्रतिशत राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चलाकर राजस्व वसूली की जा रही है, जिसके लिये घर घर वसूली के अलावा बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किया जा रहा है, इसी प्रकार दुकान किराये की वसूली के लिये भी बड़े बकायदारों को नोटिस दी जा रही है।
उन्हांेने बताया कि करदाताओं की सुविधा के लिये छुट का प्रावधान भी रखा गया है, जिसके तहत चालू माह नवम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक संपत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छुट का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से सम्पत्तिकर का भुगतान कर छुट का लाभ लेकर नगर विकास में सहयोग करने की अपील की है।
राजनांदगाव के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे आज से वार्षिक उत्सव IRIS 2025 का आयोजन प्रारम्भ…
राजनांदगांव। ग्राम बेलटिकरी मे सद्गुरु सत्संग समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में तीन दिवसीय…
*विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर ** राजनांदगांव। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त…
जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता से व्यापक तौर पर करना होगा कार्य - कलेक्टर- हरियाली…
औद्योगिक नीति 2024-2030 अंतर्गत प्राप्त सुविधाओं का लाभ ले उद्यमी : कलेक्टर- औद्योगिक नीति 2024-2030…
तीन महिला पार्षद बने एम.आई.सी. मेम्बर राजनांदगांव 19 मार्च। नव निर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव…
This website uses cookies.