राजनांदगांव 9 नवम्बर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सतप्रतिशत राजस्व वसूली के लिये नगर निगम सुनियोजित आभियान चला रही है। राजस्व वसूली के लिये निगम का राजस्व अमला घर घर जाकर संपत्तिकर, जलकर, समेकितकर की वसूली करने के अलावा निगम कार्यालय के राजस्व विभाग में भी करो का भुगतान हेतु राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहते है। करदाताओं की सुविधा के लिये दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छुट का लाभ दिया जायेगा।
इस संबंध में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छुट का लाभ देने का प्रावधान है, जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा डोर टू डोर राजस्व वसूली करने के अलावा राजस्व कार्यालय में करदाताओं से करो की राशि ली जा रही है, ताकि उन्हें दिसम्बर माह तक सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छुट का लाभ मिल सके।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन लक्ष्य के अनुरूप सतप्रतिशत राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चलाकर राजस्व वसूली की जा रही है, जिसके लिये घर घर वसूली के अलावा बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किया जा रहा है, इसी प्रकार दुकान किराये की वसूली के लिये भी बड़े बकायदारों को नोटिस दी जा रही है।
उन्हांेने बताया कि करदाताओं की सुविधा के लिये छुट का प्रावधान भी रखा गया है, जिसके तहत चालू माह नवम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक संपत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छुट का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से सम्पत्तिकर का भुगतान कर छुट का लाभ लेकर नगर विकास में सहयोग करने की अपील की है।
लालबाग पुलिस द्वारा ‘‘अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर…
साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए…
सुुशासन तिहार - 2025 महापौर सहित निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं आयुक्त ने हितग्राहियों को…
राजनांदगांव 10 मई। विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे…
राजनांदगांव 10 मई। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा…
राजनांदगांव 10 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी…
This website uses cookies.