राजनांदगांव – दिनांक 14.02.2024 को 34वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल जिलाधीश राजनांदगांव, अध्यक्ष श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, श्री त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक पीटीएस राज0, जिला पंचायत अधिकारी सुरूचि सिंह, श्री राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज0, श्री विरेन्द्र सिंह अति.क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राज.,
श्री दिलीप सिंह सिसोदिया उपुअ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव, श्री हेमप्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक यातायात, पत्रकार बंधु व शहर के गणमान्य नागरिक गण एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ श्री विजय मानिकपुरी एवं सुरेश यादव के नुक्कड नाट्य के टीम द्वारा नुक्कड़ के माध्यम से यातायात जागरूकता के साथ सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह किया गया।
इसी प्रकार माननीय मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों के प्रतियोगी स्कूल एवं कॉलेज के विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जो निम्नानुसार है- चित्रकला प्रतियोगिता ‘‘ग्रुप ‘‘अ’’ कक्षा छठवी से आठवी तक प्रथम स्थान-अवनी गुंधर 8वी, युगान्तर पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान- राहुल विश्वास 8वी युगान्तर पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान- श्रेया देवांगन,
8वी एनपीएस एवं कुमारी लोमेश भंडारी सरस्वती विद्या मंदिर (संयुक्त), ग्रुप ‘‘बी’’में नवमी से बारहवी प्रथम स्थान- काव्य देवांगन, 11वी गायत्री विद्यापीठ, द्वितीय स्थान- नेहल जैन 11वी युगान्तर पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान- मांगल्य शर्मा 10वी एनपीएस, स्लोगन प्रतियोगिता : ‘‘ग्रुप ‘‘अ’’ प्रथम स्थान-पृष्टि देवांगन 7वी केन्द्रीय विद्यालय, द्वितीय स्थान- श्रेयती लारिया रायल किड्स कॉन्वेंट, तृतीय स्थान- पारिधी जैन 8वी रायल किड्स कॉन्वेंट, ‘‘ग्रुप ‘‘ब’’ प्रथम स्थान-काव्य देवांगन 11वी गायत्री विद्यापीठ, द्वितीय स्थान- चांदनी साहू 11वी रायल किड्स कॉन्वेंट,
तृतीय स्थान- सविता नायक 11वी, रायल किड्स कॉन्वेंट निबंध प्रतियोगिताः ‘ग्रुप’ ‘अ’ प्रथम स्थान-आराध्या तिवारी 8वी एनपीएस, द्वितीय स्थान-कुमकुम साहू 7वी गायत्री विद्यापीठ, तृतीय स्थान- शिवांश यदु 8वी एनपीएस, ‘ग्रुप’ ‘ब’ प्रथम स्थान-अंशिका त्रिपाठी 9वी एनपीएस, द्वितीय स्थान-साक्षी सिन्हा 11वी रायल किड्स कॉन्वेंट, तृतीय स्थान- सुधांशु चौधरी 9वी गायत्री विद्यापीठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष ‘‘अ’’ वर्ग प्रथम स्थान- शरन्या श्रीवास्तव रायल किड्स कॉन्वेंट, द्वितीय स्थान- हंशिका गौतम एनपीएस, तृतीय स्थान- रिद्धिमा चावड़ा दिल्ली पब्लिक स्कूल,
वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष ‘‘ब’’ वर्ग प्रथम स्थान- हर्षिता साहू गायत्री विद्यापीठ, द्वितीय स्थान- पूजा शर्मा, गायत्री विद्यापीठ, तृतीय स्थान- तुलेश कुमार यादव दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष ‘‘अ’’ वर्ग प्रथम स्थान- प्रिषिता, दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान- साक्षी रावटे रायल किड्स कॉन्वेंट, तृतीय स्थान- मेंहर सिंह नीरज पब्लिक स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष ‘‘ब’’ वर्ग प्रथम स्थान- पूजा अग्रवाल मेडिकल कॉलेज,
द्वितीय स्थान- नारायण दास साहू श्रीराम महाविद्यालय, तृतीय स्थान- शिवानी यादव रायल किड्स कॉन्वेंट स्कूल, रंगोली प्रतियोगिता ‘‘अ’’ वर्ग प्रथम स्थान- कुमकुम साहू एवं गु्रप गुरूनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल, द्वितीय स्थान-अंजू गुप्ता 8वी, रायल किड्स कॉन्वेंट, तृतीय स्थान- तृतीय स्थान-कुसुम मंडावी एवं ग्रुप वाईडनर मेमोरियल स्कूल, ‘‘ब’’ वर्ग प्रथम स्थान- सिमरन एवं गु्रप दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान-श्रुष्टि गजभिये व श्रृष्टि सूर्यवंशी युगान्तर पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान- सेवती साहू एवं ग्रुप गुरूनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल को पुरूस्कृत किया गया।
उक्त प्रतियोंगिताओं में निर्णायक की भूमिका में श्री रीतेश देवांगन यामिनी कला केन्द्र, श्री राकेश यादव ड्राईंग टीचर, श्रीमति कीर्ति चोपड़ा शिक्षिका गायत्री विद्यापीठ, श्रीमति दुर्गा चौहान सेवानिवृत्त व्याख्याता सहदेव नगर, श्री विजय मानिकपुरी शिक्षक कॉन्फ्लूएन्स कॉलेज राज, श्री पुनाराम यादव व्याख्याता शा.उ.मा. शा. जंगलपुर, श्री उदेराम देवांगन आयकर निरीक्षक, श्री तुलेश, पूजा शर्मा सहयोगी रहें।
इसी क्रम में यातायात माह में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले अतिथि को सम्मानित किया गया। उद्याचल आई हास्पिटल राज0 (निःशुल्क नेत्र शिविर), दंत चिकित्सा सेवा डॉ. अनिरूद्व गांधी प्रख्यात आर्थो डेंटिस्ट एवं डॉ. मंजरी गांधी प्रसिद्व मुख रोग व कैंसर विशेषज्ञ, नुक्कड़ नाटक, एन.सी.सी. एवं स्काउट गाईड्स अन्य विशेष सहयोगी प्रेस मीडिया, प्रेस क्लब, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह में सराहनीय योगदान प्रदान करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों से सम्मानित किया गया।
तत् पश्चात् उप पुलिस अधीक्षक श्री हेमप्रकाश नायक के द्वारा 34वॉ यातायात सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह में मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिगणों व यातायात समारोह में आये समस्त नागरिक बंधुओं का यातायात विभाग के द्वारा सप्ताह के आयोजन के संबंध में आभार व्यक्त किया।
योजना में आवासहीन कमजोर व मध्यम वर्ग के परिवारों का होगा सपना पूरा राजनांदगांव 13…
राजनांदगांव 13 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा में…
मिट्टी का दीया जलाने व गोबर से बने दीये का दीप दान करने नागरिकों से…
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से धान खरीदी, घुमंतू पशुओं के नियंत्रण, शहरी…
राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में प्राकृतिक रॉल व गोंद का संग्रहण,…
राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली के निर्देशानुसार 19 से 25…
This website uses cookies.