राजनांदगांव -पुलिस अधीक्षक श्री जीतेंद्र शुक्ला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जीएन बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एम एस चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी लालबाग परी0 पुलिस अधीक्षक श्री मयंक रण सिंह द्वारा अभियान चलाकर लंबे समय से फरार दो स्थाई वारंटी को पकड़ा गया है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की मेघ दास गोलू , पिता अनूप दास मानिकपुरी निवासी टेमरी थाना घुमका मारपीट के दो अलग-अलग मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था माननीय न्यायालय ने दोनों मामले में आरोपी की स्थाई वारंट जारी किया गया था तब से आरोपी ठिकाने बदल-बदल कर निवास कर रहे थे लाल बाग थाना स्टाफ द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर के माध्यम से पता चला कि आरोपी गांव के आसपास खेत बगीचे में घूम रहा है सूचना पर तत्काल रवाना होकर घेराबंदी कर वारंटी को पकड़ा गया एक अन्य आरोपी छत्रपाल साहू पिता अनेश्वर साहू निवासी मदनपुर पुलिस चौकी मोहरा जोकि आबकारी एक्ट के मामले में 5 साल से फरार था जिसे लालबाग स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनों ही वारंटी ओं को माननीय न्यायालय को पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना लालबाग परी0 उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह ,नरेश वर्मा ,आरक्षक मनीष मानिकपुरी ,आरक्षक कैलाश मसीह, महिला आरक्षक सुल्ताना बेगम, तकनीकी शाखा के आरक्षक आदित्य सिंह एवं हेमंत साहू की सराहनीय भूमिका रही।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.