राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष सिंह (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुमार कुर्रे़ के दिशा निर्देशन पर दिनांक 23.02.2022 को थाना चिल्हाटी प्रभारी उप निरी0 बिलकीश खान के कुशल नेतृत्व मे लगातार थाना क्षेत्र मे पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधियो पर सतत निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य मे आज दिनांक 23.02.22 को जरिये मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम मक्के के दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल से महाराष्ट्र से शराब परिवहन व बिक्री करने ले जा रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुए, आरोपी 1. जगनू जनबन्धु पिता आशाराम जनबन्धु उम्र 45 साल 2. अमीर जनबन्धु पिता जगनू जनबन्धु उम्र 25 साल सभी निवासी मक्के थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव छ0ग0 के पास से एक भूरे रंग कार्टून जिसमें देशी दारू विदर्भ लिकर कापोरेशन न्यू कार्टन मार्केट नागपुर पीएच-2729198 एवं सीजी-08-एके-4573 वाहन कीमती 25000/रूपये के डिक्की एवं कार्टून से कुल 56 पौवा महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री प्रत्येक पौवा 180 एमएल भरा हुआ कीमती करीबन 3640/रूपये कुल जुमला कीमती 28640/ रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपीयो के विरूद्ध थाना चिल्हाटी मे अपराध क्रमांक 16/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्र0 आर0 64 हशिशंकर सिन्हा, आर0 1332 किशोर धीवर, 1334 भुपेन्द्र यादव, 1084 मन्नूराम नेताम, 1336 पुनेश्वर पाटिल का योगदान सरहानीय है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.