राजनांदगांव- पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाँव के दिशा निर्देश पर अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम में मिली थाना सोमनी को बड़ी सफलता । आरोपीयों के कब्जे से 76.88 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मारुती सुजुकी अर्टिगा कार को सोमनी पुलिस ने किया जप्त।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की एक नीले रंग की मारुती सुजुकी अर्टिगा कार क्रमांक सी. जी. 11 ए.टी-3823 में सवार दो अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते हुए रायपुर से सोमनी होते हुए बालाघाट (मध्यप्रदेश) की ओर जाने वाले हैं।
तभी सूचना तस्दीक पर थाना सोमनी में उपस्थित सभी स्टॉफ को सूचना से अवगत कर रेड कार्यवाही के लिए रवाना हुए और ग्राम टेड़ेसरा चौक नेशनल हाईवे मेन रोड़ में नाकाबंदी की कार्यवाही किये एवं चारो तरफ अपने बल को फेलाकर तैनात किया गया, जो दौरान नाकाबंदी मुखबीर के बताये अनुरूप नीले रंग की मारुती सुजुकी अर्टिगा कार क्रमांक सी. जी. 11 ए. टी. 3823 में सवार दो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़कर पुछने पर अपना नाम रोहित बर्मन पिता हेमन्त कुमार बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पतरिया, गौरेला पेन्ड्रारोड वार्ड नं.-01 थाना गौरेला तहसील पेन्ड्रारोड़ जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही (छ.ग.) एवं रमेश कोल पिता नरेश कोल उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम पतराटोला थाना गौरेला तहसील पेन्ड्रारोड जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही (छ.ग.) का रहने वाले बताये।
मारुती सुजुकी अर्टिगा कार क्रमांक सी. जी. 11 ए.टी, 3823 में मादक पदार्थ गांजा 16 पैकेट जो अलग-अलग भूरे रंग का प्लास्टिक में पैक था। कुल वजन 7688 किलोग्राम किमती 6,08,000 रूपये तथा जप्त मारुती सुजुकी अर्टिगा कार क्रमांक सी. जी. 11 एटी 3823 की किमत 2,00,000 रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है जिसे एन.डी.पी.एस. के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में आज दिनांक 04.08.2021 को भेजा गया है।
अवैध गांजा तस्करी के अन्य गिरोह की पता तलाश हेतु क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, उप निरी विनोद जाटवर, सउनि-नरेन्द्र सोनी, प्रधान आर-549 सेवक शर्मा, आर 1576 के. नागार्जुन, आर 1426 सुनिल गावडे, आर. 1429 चिन्ताराम दिवान, आर 1105 कमलनारायण साहू, आर-401 अभिषेक बघेल की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही।
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
68वीं राष्ट्री शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता - समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज राजनांदगांव 21 नवम्बर…
This website uses cookies.