राजनांदगांव 27 फरवरी। नगर निगम राजनांदगांव के नव निर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव सहित नव निर्वाचित पार्षदों को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में 8 मार्च 2025 को आयोजित कार्यक्रम में जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल शपथ दिलायेगे।
शपथ कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर निगम राजनांदगांव के लिये महापौर तथा पार्षदों का निर्वाचन कराया गया, निर्वाचन मतगणना के परिणाम 15 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। परिणाम उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में 24 फरवरी 2025 को नव निर्वाचित महापौर एवं 51 वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों के नाम अधिसूचित किया गया। जिसके उपरांत महापौर एवं पार्षदों को शपथ लिया जाना है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनिर्वाचित महापौर सहित पार्षदों को शपथ दिलायेगे। शपथ के लिये नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को सूचित किया गया है। उन्होंने नव निर्वाचित महापौर एवं नव निर्वाचित पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में निर्धारित स्थल व समय में उपस्थिति की अपील की है।
लालबाग पुलिस द्वारा ‘‘अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर…
साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए…
सुुशासन तिहार - 2025 महापौर सहित निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं आयुक्त ने हितग्राहियों को…
राजनांदगांव 10 मई। विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे…
राजनांदगांव 10 मई। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा…
राजनांदगांव 10 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी…
This website uses cookies.