बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करें : कलेक्टर
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने कहा
आवारा व घुमंतू पशुओं को सड़कों से हटाने की कार्रवाई जारी रखें
शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास तम्बाकू आदि पदार्थों के विक्रय होने पर करें कार्रवाई
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 08 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने समय-सीमा की बैठक में आगामी 10 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रवास के लिए आवश्यक तैयारियों के समीक्षा की और अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों को भली-भांति निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को राजनांदगांव जिले के ग्राम सेम्हरादैहान में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन होगा। जहां लोकार्पण एवं भूमिपूजन के साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए संबंधित सभी विभागीय अधिकारी जरूरी तैयारियां कर लें। इसके तहत जिन विभागों को विशेष रूप से जिम्मेदारियां दी गई है, उनमें कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, अंत्याव्यवसायी सहित अन्य विभाग शामिल है।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों को भी प्रेरित कर प्रशिक्षण से जोड़े। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन नामावली में मतदाताओं के नाम जोडऩे और घटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नए मतदाताओं के नाम जोडऩे का कार्य सुनिश्चित करें। वही शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं हटाने से संबंधित स्लोगन व नारे लेखन कराकर मतदाताओं को जागरूकर करने के निर्देश दिए है। इसी के साथ सड़क सुरक्षा के लिए हमर परिवार हेलमेट परिवार के तहत हेलमेट पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करें और इसे एक वृहद अभियान के रूप में चलाकर लोगों को जागरूक करने कहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में महिला स्वसहायता समूह द्वारा गोबर पेंट सहित अन्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। जिले की विभिन्न निर्माण एजेंसियां अपने भवनों में गोबर पेंट का प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने आवारा व घुमंतू पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने पशुधन विकास सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। इस संबंध में पशुधन विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 336 पशुओं को रेडियम पट्टे, 279 को टैकिंग एवं 104 पशुओं को कांजीं हाऊस में विस्थापित किया गया है। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में कांजीं हाऊस को व्यवस्थित रखने और घूमंतू पशुओं को कांजीं हाऊस में रखना सुनिश्चित करें तथा पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने दसवीं एवं बारहवीं के ऑनलाईन कोचिंग की जानकारी ली और इसके निरंतर मानिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चालानी कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी निरंतर कार्रवाई करें। खासतौर पर जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास ऐसी दुकाने जहां से तम्बाकू आदि पदार्थों के विक्रय होते हो उन पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने सुपोषण अभियान की समीक्षा की। बताया गया कि अंडा, गुड़-चना, चिकी, केला इत्यादि प्रदाय किया जा रहा है और उन्हें सुपोषित करने के प्रसास किए जा रहे है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों मे जनसहयोग से स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है। स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और गर्भवती माताओं को सुपोषण के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है। जिन आंगनकाड़ी भवनों में विद्युत व्यवस्था नहीं है, उन भवनों में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.