राजनांदगाॅव- विकसखण्ड खैरागढ के विभिन्न शाला ग्रामो में शिक्षा सारथियों, शिक्षको, जनप्रतिनिधियों सहित जनसहयोग से लगभग 300 से अधिक पारा मोहल्ला में छात्र – छात्राओं को अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल मे संकुल समन्वयक एवं प्रोफेशनल लर्निंग कमेटी के समन्वय से इस तरह के शैक्षणिक नवाचार को विद्यार्थियों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप अब बच्चो के विकास के लियेे पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियो से जोड़ने का कार्य पारा मोहल्ला क्लास में किया जा रहा है, जिसका अवलोकन खैरागढ़ विकासखंड के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में खैरागढ़ के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य ने विगत दिनों ग्राम धनगांव, बिडोरी घुमर्रा, मरौदा का भ्रमण किया, वही नोडल अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने देवरिभाठ, पेंड्री, धनेली, नवागांव, पाण्डुका, भरदा का अवलोकन किया। सहायक विकसखण्ड शिक्षा अधिकारी डालेंद्र देवांगन एवं के एल आमेला ने टेकापार कला पिपरिया, कोहकबोड, दिलीपपुर का निरीक्षण किया तथा कमलेश्वर सिंह ने संडी, खमतराई, अकर्जन, जालबंधा, रेंगा-कठेरा, करमतरा आदि गांव के स्थानीय समुदाय एवं जनप्रतिधियों से सम्पर्क करके पारा मोहल्ला क्लास की गुणवत्ता एवं अन्य गतिविधियो के संबंध में जानकारी ली। मीडिया प्रभारी ने बताया कि शिक्षिका विनीता सिंह के मार्गदर्शन में मरौदा में गांधी जायन्ती के अवसर पर भरत वर्मा ने महात्मा गांधी का चित्र बनाने की प्रतियोगिता, व्यायाम प्रदर्शन, घुमर्रा में मेहंदी प्रतियोगिता कराया गया । भरदाकला में निगार अंजुम के मार्गदर्शन में उद्योग धंधे ओर पर्वत पहाड़ विषय पर चित्र बनाने की प्रतियोगिता, हाथ मे मेहँदी लगाओ प्रतियोगिता, डॉ भावना वैष्णव के मार्गदर्शन में पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता, संगीता बैस, प्रियंका सिंह, नेहरू वर्मा, राकेश शर्मा, विजय सोनी, द्वारा निबन्ध लेखन कार्य कराया गया । कोरोना के संबंध में जागरूकता लाने की दृष्टि से निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया जिसकी प्रविष्टि का मूल्यांकन खण्ड श्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर द्वारा निर्णायको के निर्णय के बाद घोषित किया जाएगा ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.