आरोपी अनिकेत गजभिये उर्फ नानू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारधार हथियार जप्त।
दोनो आरोपी तुलसीपुर ममता नगर के निवासी है।
राजनांदगाॅव – दिनांक 22.04.2023 को आवेदक मोहम्मद तौफिक पिता मोहम्मद खलील उम्र 32 साल निवासी ममता नगर गली नं 07 राजनांदगाॅव थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 22.04.2023 को समय करीबन 06ः30 बजे मेरे भाई मोहम्मद ताहिर घर आ रहा था
जिसे नानू नाम के लडके ने ऋषि होटल ममतानगर के पास भाई मोहम्मद ताहिर को नानू ने आवाज देकर ऋषि होटल में बुलाया वहाॅ पहुॅचकर मेरे भाई मोहम्मद ताहिर ने नानू से पूछा क्या हो गया उस समय नानू के साथ राहुल, हर्ष सरदार एवं अभिषेक शर्मा एवं यशस्वी रामटेके भी था।
उसी समय नानू ने मेरे भाई मोहम्मद ताहिर को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार निकालकर आज तुम्हे जान से मार दुंगा बोलकर मेरे भाई मोहम्मद ताहिर के कमर पर धारदार हथियार से मारा। हर्ष सरदार अभिषेक ने हाथ पकड लिया और इन लोगो ने मिलकर मेरे भाई मोहम्मद ताहिर को धारदार हथियार ,डण्डे से व हाथ मुक्के से मारपीट किये है।
जिसे ईलाज हेतु पेण्ड्री मेडिकल काॅलेज हास्पिटल राजनांदगाॅव में भर्ती है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रं 273/23 धारा 307, 147 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना में बीच-बचाव करने आया रामनाथ पटेल पिता बाल सिंह पटेल उम्र 32 साल निवासी सिंगदई थाना बसंतपुर के साथ आरोपियों द्वारा हाथ मुक्के व डण्डें से मारपीट किये जिस पर पृथक से अपराध क्रं 272/23 धारा 294, 323 ,506, 34 भादवि0 कायम किया गया।
घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री अभिषेक मीना, के निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। दौरान विवेचना के आरोपियों की पतासाजी हेतू मुखबीर लगाया गया है।
मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 23.04.2023 को आरोपी 1. अनिकेत गजभिये उर्फ नानू पिता संजय गजभिये उम्र 24 साल निवासी ममतानगर गली न0 05 एकता चैक वार्ड न 19 राजनांदगाॅव 2. अभिषेक शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 25 साल निवासी तुलसीपुर बख्तावर चाल गली न0 07 राजनांदगाॅव को घेराबंदी कर पकडे़ एवं दोनो प्रकरणों में आरोपी अनिकेत गजभिये उर्फ नानू से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हासिल किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के साथ घटना में शामिल आरोपी राहुल, हर्ष सरदार एवं यशस्वी रामटेके की गिरफ्तारी शेष है। जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में निरी0 भोला सिंह राजपूत, उप निरी0 इन्दिरा वैष्णव , सउनि0 शत्रुहन टण्डन एवं थाना स्टाॅफ की सहरानीय भूमिका रही।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.