बिरेझर एवं खैरा के बालक्रिड़ा प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे पूर्व सांसद मधुसूदन
राजनांदगॉव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरेझर(नवागांव) में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर ने की, विशेष अतिथिगण के रूप में सरपंच ग्राम बिरेझर कनक दुबे, भाजपा नेता मनोज साहू, मनहरण साहू, सरपंच बैगाटोला योगेश निर्मलकर उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष लिकेश साहू, उपाध्यक्ष रश्मिता यादव, सहित मुनिया द्विवेदी, सुभाष द्विवेदी, रूपेश साहू, चिन्ता साहू, दीपक साहू, संतोष साहू, मनोज साहू एवं ग्रामवासीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व सांसद मधुसूदन ग्राम खैरा में आयोजित बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन में भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यहॉ कार्यक्रम में अध्यक्षता बीईओ राजनांदगांव वाई डी साहू ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में भगत सर, भाजपा नेतागण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, मंडल महामंत्री मनोज साहू, मनहरण साहू, सरपंच खैरा श्रीमती रितु साहू, मंच पर उपस्थित रहे । आयोजन समिति की तरफ से घुरऊ राम साहू, नंदलाल साहू, कुंजीलाल साहू, रामगुलाल यादव, चौतराम साहू, संकुल प्रभारी शाकिर खान संकुल कन्हारपुरी, जंगलेसर, खैरा, रवेली के शिक्षक शिक्षिका सहित ग्राम प्रमुख एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दोनों ही समारोह में आयोजन समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद खेलकूद के समापन के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा अपने कर कमल से पुरस्कार वितरण किया गया। दोनो ही स्थानों पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने उद्बोधन में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने प्रमुख रूप से खेल में अनुशासन एवं खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर करने की सीख दी।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.