रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक काफी बड़े शिकार को निगलने के बाद अजगर को सड़क पर पाया गया. अजगर का पेट फटा हुआ था. अजगर हिल भी नहीं पा रहा था.
जानकारी के मुताबिक रामपुर के सिहारी गांव में सड़क पर विशालकाय अजगर पड़ा हुआ था. उसके पेट से खून बह रहा था. वह बेसुधा पड़ा हुआ था. यहां से गुजर रहे मंदिर के पुजारी को अजगर दिखाई दिया. उसने तुरंत शोर मचाकर गांव वालों को बुला लिया.
लोगों ने देखा कि करीब 12 फुट लंबा अजगर बेसुध पड़ा है. अजगर के पाये जाने की बात आग की तरह फैल गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के कर्मियों ने गांववालों को अजगर से दूर किया. बाद में वन विभाग के लोगों ने अजगर जंगल में छोड़ा.
ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादा अजगर
12 फीट लंबे विशालकाय बेसुध अजगर को हिलाना भी संभव नहीं हो पा रहा था. गांववालों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को ट्रॉली में लादा. इसके लिए गांववालों ने रस्सियों का सहारा लिया.
बड़े शिकार भी निगल लेता है अजगर
गौरतलब है कि अजगर अपने शिकार को निगल कर उसे पचाता है. कई बार वह काफी बड़े शिकार को भी निगल लेता है. ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है. लेकिन इस बार अजगर खुद भी घायल हो गया. हालांकि, वन विभाग को समय रहते सूचना मिल गई और उसका इलाज कर जंगल में छोड़ा गया.
source:- dailyhunt
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.