रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक काफी बड़े शिकार को निगलने के बाद अजगर को सड़क पर पाया गया. अजगर का पेट फटा हुआ था. अजगर हिल भी नहीं पा रहा था.
जानकारी के मुताबिक रामपुर के सिहारी गांव में सड़क पर विशालकाय अजगर पड़ा हुआ था. उसके पेट से खून बह रहा था. वह बेसुधा पड़ा हुआ था. यहां से गुजर रहे मंदिर के पुजारी को अजगर दिखाई दिया. उसने तुरंत शोर मचाकर गांव वालों को बुला लिया.
लोगों ने देखा कि करीब 12 फुट लंबा अजगर बेसुध पड़ा है. अजगर के पाये जाने की बात आग की तरह फैल गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के कर्मियों ने गांववालों को अजगर से दूर किया. बाद में वन विभाग के लोगों ने अजगर जंगल में छोड़ा.
ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादा अजगर
12 फीट लंबे विशालकाय बेसुध अजगर को हिलाना भी संभव नहीं हो पा रहा था. गांववालों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को ट्रॉली में लादा. इसके लिए गांववालों ने रस्सियों का सहारा लिया.
बड़े शिकार भी निगल लेता है अजगर
गौरतलब है कि अजगर अपने शिकार को निगल कर उसे पचाता है. कई बार वह काफी बड़े शिकार को भी निगल लेता है. ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है. लेकिन इस बार अजगर खुद भी घायल हो गया. हालांकि, वन विभाग को समय रहते सूचना मिल गई और उसका इलाज कर जंगल में छोड़ा गया.
source:- dailyhunt
राजनांदगांव।ग्राम सिंघोला मां लक्ष्मी युवा उत्सव समिति शक्ति चौक एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से…
राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…
जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…
कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…
डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…
This website uses cookies.