Categories: रायगढ़

रायगढ़: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध-कलेक्टर भीम सिंह…

रायगढ़- 24 सितम्बर2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड और आगामी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति की समीक्षा की।

Advertisements

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रिक्त बेड की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये और प्रतिदिन जारी होने वाले हेल्थ मीडिया बुलेटिन में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये कोविड अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में कुल रिक्त बेड की संख्या और ऑक्सीजन सुविधायुक्त रिक्त बेड की संख्या पृथक-पृथक प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये हर तरह के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों तथा जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है उनके लिये भी ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल कालेज के आईसीयू प्रभारी डॉ. लकड़ा को निर्देशित किया कि 300 ऑक्सीजन सिलेण्डरों का स्टॉक नियमित रूप से उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें इसके लिये अलग-अलग आपूर्ति कर्ता संस्थानों को निर्देशित किया गया है और प्रतिदिन उपयोग होने वाले सिलेण्डरों की पुन: रिफिलिंग और आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिये मेडिकल कालेज के डॉक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त करें।


कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि नर्सेस स्टाफ की कमी दूर करने के लिये पूर्व में की गई नियुक्ति में प्रतीक्षा सूची में शेष बचे उम्मीदवारों की नियुक्ति करें और शार्ट नोटिस के आधार पर अतिरिक्त नर्सिग स्टाफ को भी नियुक्त करें साथ ही जिन निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है वहां की आवश्यकता के अनुसार डॉक्टर्स, नर्सिग स्टाफ तथा वार्ड ब्वाय उपलब्ध करायें इसके लिये आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसियेशन) के माध्यम से डॉक्टर्स की सेवायें प्राप्त करें।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रत्येक अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये आरक्षित करने के निर्देश दिये गये है। इस आरक्षित बेड में ऑक्सीजन सुविधायुक्त 50 प्रतिशत बेड भी आरक्षित रखने होंगे और जिले में संचालित अस्पतालों को शासन के आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता संस्थानों तथा निजी अस्पतालों के प्रबंधक उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : गठूला में हुआ बड़ा एक्सीडेंट-ट्रक की मार से कटा पेट बजरंग दल एवं पशु चिकित्सालय के प्रयासों से हुआ सफल उपचार…

राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…

1 hour ago

राजनांदगांव : आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र की तरह : कलेक्टर…

*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…

2 hours ago

राजनांदगांव : राजनांदगांव में जल संकट: गिरता भूजल स्तर और प्रशासनिक प्रयास…

- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…

14 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…

14 hours ago

राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…

14 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…

16 hours ago

This website uses cookies.