रायगढ़ : कोविड टीकाकरण में बुजुर्ग बढ़चढ़ कर निभा रहे सहभागिता…

रायगढ़- कोविड टीकाकरण में पूरे जिले में बुजुर्ग बढ़चढ़ के सहभागिता निभा रहे हैं। साल्हे छिंद निवासी 78 वर्षीय श्री मनोहर साहू ने आज कोविड टीके की पहली खुराक ली। टीका लगवाने के बाद वे काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने कहा कि उनके परिवार से उनके बेटे, बहुओं सहित कुल 4 लोगों ने टीका लगवाया है। टीका लगवाने के बाद वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे सभी पात्र लोगों से भी जल्द टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई असुरक्षा की भावना नहीं रखनी चाहिए। कोरोना का टीका लगने से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी जिससे इस महामारी से हमारी सुरक्षा होगी।

Advertisements

इसी प्रकार चपले में 82 वर्षीय श्रीमति रतन कुंवर अपने पति श्रीधर राठिया के साथ टीका लगवाने पहुंची थी। उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण वे पहले टीका नही लगवा पायी अब स्वास्थ्य ठीक होने पर सबसे पहले टीकाकरण के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उन्हें जल्द टीका लगवाना चाहिए।

इसी प्रकार आज बैंक कालोनी निवासी 78 वर्षीय कमला भाठिया, सुभाष नगर के 52 वर्षीय श्री गोविन्द राहा, बजरंग पारा के 48 वर्षीय शकुन्तला यादव, कोतरा रोड के 53 वर्षीय महेन्द्र कुमार तिवारी, विनोबानगर की 56 वर्षीय सीतामति यादव, तमनार की 75 वर्षीय अहिल्या बाई साहू तथा एसएचसी खम्हारडीह ग्राम-भोजपुर के 69 वर्षीय राम रतन निराला ने कोविड टीकाकरण करवाया। सभी ने दूसरों से अपील करते हुए कहा कि जितने भी पात्र लोग हैं उन्हें जल्द टीकाकरण करवाना चाहिए।