छत्तीसगढ़

रायगढ़ ब्रेकिंग : करंट की चपेट मे आने से हाथी का परिवार खत्म…

छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात एक बिजली खंबा से झूले हुए तारों की चपेट में आने से वहां से गुजर रहे एक नर व मादा हाथी सहित उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। संभवतः यह राज्य का पहला मामला है जहां एक साथ हाथी के पूरे परिवार की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिले की मंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी अपनी टीम के साथ पहुंच गई है।

Advertisements

यह घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक में आने वाले वन विभाग की नर्सरी के भीतर हुई जो ग्राम चहुकीमार में संचालित है। देर रात हुई इस घटना की जानकारी आज सुबह वन विभाग को मिली उसके बाद तीनों शवों की जांच करते हुए विभाग की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है इस इलाके में कल रात से ही 78 हाथियों का एक दल धरमजयगढ़ वन मंडल से रायगढ़ वन मंडल के भीतर प्रवेश किया है और लगातार क्षेत्र में खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। इस दौरान हाथी परिवार की मौत से पर्यावरण प्रेमियों ने भी विद्युत विभाग के उपर लापरवाही के आरोप लगाये हैं।


क्या कहते हैं अधिकारी
रायगढ़ वन मंडल में आने वाले ग्राम चुहकीमार की वन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी के भीतर तेज विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक साथ तीन हाथियों की मौत के बाद मौके पर पहंुचे घरघोड़ा सब डिवीजन के एसडीओ का कहना था कि कचकोबा परिसर में करंट की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, इसमें एक नर, एक मादा के अलावा शावक शामिल है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


पर्यावरण समिति के सदस्य ने उठाये सवाल
घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम चुहकीमार में वन विभाग के नर्सरी के भीतर हुए इस हादसे को लेकर मौके पर पहुंचे पर्यावरण समिति के सदस्य का कहना है कि तमनार वन परिक्षेत्र के बकचबा बीट के चुहकीमार में स्थित वन विभाग के नर्सरी में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हुई है। वे इसका दोषी विद्युत विभाग को मानते हैं चूंकि नर्सरी के अंदर विद्युत तार बहुत नीचे से गया हुआ था जिसे सुधारने का कभी भी प्रयास नही किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज यह गंभीर घटना घटित हुई है।


इलाके में लगातार बढ़ रही है हाथियों की संख्या
रायगढ़ जिले के रायगढ़ वन मंडल व धरमजयगढ़ वन मंडल में बीते एक माह से लगभग 158 अपने शावकों के साथ विचरण कर रहे हैं और ये हाथी अलग-अलग दलों में धरमजयगढ़ वन मंडल के दो दर्जन से अधिक ग्रामों के अलावा रायगढ़ वन मंडल के एक दर्जन से भी अधिक गांवों में लगातार उत्पात मचा रहे हैं।

कल देर रात करीब 78 हाथियों का दल जिले के सांसद राधेश्याम राठिया के गृह ग्राम छर्राटांगर व चुहकीमार के पास पहुंचा था और इनके ही दल के तीन सदस्य करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आने मारे गए। बताया जा रहा है कि वन विभाग की नर्सरी के भीतर विद्युत विभाग की 11 केवी लाइन के तार खंबे से नीचे झुल रहे थे और वहां से गुजर रहे ये तीनों हाथी तारों की चपेट में आ गए और मौके पर तीनों की मौत हो गई। अब वन विभाग की टीम के अधिकारियों ने विद्युत विभाग की लापरवाही मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: गठूला स्थित टायर दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची चिखली पुलिस…

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला के समीप एक टायर दुकान…

6 hours ago

राजनांदगांव : पूर्व सांसद मधुुसूदन ने डोंगरगॉव एवं छुरिया क्षेत्र में किया भाजपा प्रत्याशीयों का प्रचार प्रसार…

ग्रामीण क्षेत्रों में धुऑधार जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद मधुसूदन को मिल रहा है जनता…

8 hours ago

राजनांदगांव : मांगलिक भवन संचालको की आयुक्त विश्वकर्मा ने ली बैठक…

गिला सुखा कचरा अलग अलग डब्बा में रखने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने की…

8 hours ago

राजनांदगांव : सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय मरम्मत कार्य चालू करने आयुक्त ने बुलाई ठेकेदारों की बैठक…

उप अभियंताओं को मानिटरिंग करने के दिये निर्देश राजनंादगांव 13 फरवरी। राज्य शासन द्वारा प्राप्त…

8 hours ago