नगरीय प्रशासन मंत्री ने पाइप लाइन विस्तार कार्य का किया भूमिपूजन
रायपुर 15 जुलाई 2021नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग मुख्यालय में नगर पालिका परिषद अंतर्गत 7 करोड़ 34 लाख 74 हजार रुपए की लागत से वार्डों में जल आवर्धन योजनांतर्गत पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भर में पेयजल की समस्या को दूर करने और घर-घर नल कनेक्शन के साथ पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी पेयजलापूर्ति के लिए नल कनेक्शन दी जा रही है। आरंग में पाइप लाइन विस्तार कार्य के साथ ही सभी वार्डों में लोगों को पानी मिलेगा।
मंत्री डॉ डहरिया ने आगे कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। बिजली,पानी सड़क, सामुदायिक भवन, शौचालय, उद्यान, सौंदर्यीकरण सहित महत्वपूर्ण भवन उपलब्ध कराने के साथ अधोसंरचना विकास की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। नगरीय निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूरा होने के साथ सबकों समय पर पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि विगत ढाई साल में प्रदेश को टैंकर मुक्त बनाने में बड़ी सफलता मिली है। कुछ स्थान शेष है वह भी टैंकर मुक्त हो जाएगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, श्री कोमल साहू, पार्षदगण, एल्डरमेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.