छत्तीसगढ़

रायपुर : कोरिया जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय एवं हर्षोल्लास से मनाया गया : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में किया ध्वजारोहण…

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 76 कर्मचारी और कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित

Advertisements

रायपुर, 15 अगस्त 202175वां स्वतंत्रता दिवस कोरिया जिले में गरिमामय, हर्षोल्लास और देशभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद डॉ. महंत ने तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं श्वेत कपोत आकाश में छोड़े।


स्वतंत्रता दिवस के समारोह के मुख्य अतिथि डॉ महंत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की जिले की समस्त जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कोरिया जिले की प्राकृतिक सुंदरता और व्यवसायिक महत्व का उल्लेख करते हुए वनवासी, आदिवासी बाहुल्य इस सम्पूर्ण क्षेत्र को सामाजिक समरसता और सद्भाव के लिए आदर्श बताया। उन्होंने कोरिया क्षेत्र की माटी के महान सपूतों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय महापुरुषों, देशभक्तों के आदर्शों और सिद्धान्तों का अनुसरण कर, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में डॉ. महंत ने शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। कोरोना काल में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जनपद पंचायत सोनहत, खड़गवां तथा बैकुण्ठपुर के शत-प्रतिशत टीकाकृत गांवों के जनप्रतिनिधियों तथा स्व सहायता समूहों को उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसुख को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु शासन से प्राप्त प्रशस्ति पत्र डॉ. महंत ने प्रदान किया।


इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं और नगरवासी मौजूद थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग : भारती विश्वविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के प्रबंधन अध्ययन विभाग और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…

3 hours ago

दुर्ग : भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया…

3 hours ago

राजनांदगांव : स्वच्छता मैराथन-विद्यार्थियों ने रैली निकाल एवं दौड़कर स्वच्छता अपनाने की अपील…

अपने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने विद्याथियों ने ली शपथ राजनंादगांव 21 सितम्बर। स्वभाव…

4 hours ago

राजनांदगांव : दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर नांदगांव बंदः कांग्रेस…

0 रैली के माध्यम से कांग्रेसजनों ने व्यापारियों व आमजनता से मांगा जनसमर्थनराजनांदगांव। प्रदेश में…

4 hours ago

राजनांदगांव : शराब दुकान तत्काल नहीं हटी तो उग्र आंदोलन होगा – हेमा देशमुख…

राजनांदगांव - चिखली वार्ड में आबकारी विभाग द्वारा खोले गए शासकीय शराब दुकान के विरुद्ध…

4 hours ago

This website uses cookies.