रायपुर, 03 मई 2021 कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना मरीजों की बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गरियाबंद जिला चिकित्सालय में दो नए एंबुलेंस के साथ ही ऑक्सीजन बेड की सुविधा में विस्तार किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल से गरियाबंद जिले को दो नए एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं। इससे मरीजों को लाने-लेजाने में सुविधा होगी। इसी तरह ऑक्सीजन बेड की संख्या को भी बढ़ाया गया है। जिले में अब 90 आक्सीजनयुक्त बेड हो गये हैं। अब डेडिकेटेड हॉस्पिटल लाइवलीहुड कॉलेज में 50 बिस्तर आक्सीजन युक्त हो गए हैं, वही कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक में 30 बिस्तर को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन से जोड़ा गया है।
जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए पांच वेंटिलेटर और पांच आईसीयू बेड के लिए भी प्रयास जारी है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 11 हजार 322 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 3528 एक्टिव केस हैं, जिनका होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
*सुशासन सप्ताह* *- पोट्ठ लईका पहल का रहा कारगर असर* *- 124 गंभीर रूप से…
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
This website uses cookies.