रायपुर, 12 जुलाई 2021खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सीतापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रजौटी के आश्रित ग्राम नवाटोली में भालू के हमले से घायल ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और अधिकारियों को घायलों के तत्काल उचित उपचार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि रविवार शाम को ग्राम नवाटोली में भालू घूस आए थे और 65 वर्षीया महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
भालू को भगाने की कोशिश में दो युवा भी घायल हो गये हैं। इस घटना की जानकारी जैसे ही मंत्री श्री अमरजीत भगत के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल घायल महिला और युवकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके समुचित उपचार व देखभाल के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री श्री भगत ने इस संबंध में तत्काल मुख्य कंजर्वेटिव वन अधिकारी से भी बात की और भालू को गांवों से बाहर निकालने के लिये शीघ्र बचाव दल भेजने के निर्देश भी दिए।
अधिकारियों ने बताया कि भालू के हमले से घायल ग्रामीणों का सीतापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है। मंत्री भगत ने जरूरत पड़ने पर घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए अंबिकापुर ले जाने को कहा। श्री भगत ने घायलों को उचित मुआवजा देने के लिए चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट ऑफिसर को निर्देशित किया। अधिकारियों ने बताया कि भालू को गांवों से जंगल की ओर भगा दिया गया है। वन विभाग का अमला भी जंगल के आसपास तैनात है, ताकि भालू फिर वापस गांव की ओर न आ सके।
- राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
राजनांदगांव। रेल्वे पटरी के सुधार कार्य के लिए दीगर जिले से आये मजदूर की डबरी…
जशपुर जिले में बीते 5 माह पहले अपने जीजा के घर से गायब हुई नाबालिग…
राजनांदगांव। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश दिनांक 11.10.2024 के माध्यम…
प्लेसमेंट कर्मचारी अपने कार्य में उपस्थित रहे, ऐजेन्सी से आयुक्त ने कहा राजनंादगांव 11 दिसम्बर।…
This website uses cookies.