राजा फतेह सिंह मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
शासकीय योजनाओं पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन
रायपुर, 26 जनवरी 2025खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला मुख्यालय खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सांसद श्रीमती जांगड़े ने कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। शांति और हर्ष के प्रतीक सफेद कबूतर एवं तिरंगे उड़ाए गए। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह के ज़िले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह में स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया। समारोह में जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी एवं विभागीय कर्मचारियों को प्रशस्तिकृपत्र वितरण कर सम्मानित किया। झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्चपास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को पुरस्कृत किया गया।
झांकी प्रदर्शनी में पुलिस विभाग यातायात ने प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने द्वितीय और कृषि विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह मार्च पास्ट में सशस्त्र बल आईटीबीपी 40वीं वाहिनी ने प्रथम और जिला पुलिस बल पुरुष ने द्वितीय स्थान हासिल किया है, जबकि निसशस्त्र बल में स्काउट बालक पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गाईड बालिका सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में शासकीय हाई स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ ने पंथी नृत्य की प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने द्वितीय स्थान तथा स्वामी आत्मानंद कन्या अंग्रेजी माध्यमिक शाला खैरागढ़ की छात्राओं ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन, शहरवासी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.