बाड़ी विकास कार्य प्रगति की ली जानकारी
-जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
रायपुर 27 सितम्बर 2021शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने राजनांदगांव जिले में उद्यानिकी विभाग की के अधिकारियों की बैठक में विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बाड़ी विकास कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली । । उन्होंने जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटेल, मरार समाज के कृषक जो सब्जी की खेती करते हैं, उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य करेंगे।
छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने सभी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। सहायक संचालक उद्यान श्री राजेश कुमार शर्मा ने अध्यक्ष एवं बोर्ड के सभी सदस्यों को जिले में संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष श्री पटेल एवं सदस्यों ने पेण्ड्री स्थित शासकीय उद्यान रोपणी एवं प्लग टाईप यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने रोपणी में उत्पादित पौधों का अवलोकन किया। शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने रोपणी एवं प्लग टाईप यूनिट में तैयार किये गये सब्जी एवं पौधों को देखकर सराहना की। इस अवसर पर सदस्य श्री दुखवा पटेल, श्री हरिराम पटेल, श्री अनुराग पटेल, श्री पवन कुमार पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.