छत्तीसगढ़

रायपुर : छत्तीसगढ़ के अमनज्योति को मिलेगा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार…

भारतीय बाल कल्याण परिषद ने की घोषणा

Advertisements

मुख्यमंत्री श्री बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने दी बधाई
रायपुर, 24 फरवरी 2022छत्तीसगढ़ के अमनज्योति जाहिरे को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार वर्ष 2021 प्रदान किया जाएगा। भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली ने कोरबा जिला निवासी अमन ज्योति का चयन इस पुरस्कार के लिए किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने साहसी अमनज्योति का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होने पर उसे बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


उल्लेखनीय है कि साहसिक कार्यों और बहादुरी के लिए बच्चों को नगद राशि सहित प्रमाण पत्र के साथ भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा हर साल यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। कोविड परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।


मिल चुका है राज्य बाल वीरता पुरस्कार
अमनज्योति को उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों के लिए हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह और राजभवन में बहादुर बच्चों को सम्मानित किया गया था।


जान पर खेल बचाई थी युवक की जान
कोरबा के रहने वाले 15 वर्षीय अमन ज्योति ने अपने से उम्र में बड़े एक छात्र की जान बचाई थी। एक अगस्त 2021 को फ्रेंडशिप डे के दिन कुछ छात्र कोरबा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट परसखोला बांध गए थे। इनमें से झरना में हाथ-पैर धोने गए एक छात्र आशीष ठाकुर का पैर फिसल गया था। फिसल कर गिरने के कारण वह पानी में बहने लगा था। खतरनाक फिसलन वाली चट्टान और पानी की तेज धार में आशीष को बहते देख सभी मित्र घबरा गए क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था। इस बीच आसपास के लोग और मित्र छात्र बहते हुए आशीष को पानी से बाहर निकालने के लिए जोर जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। पानी में बह रहे छात्र के लिए जब कोई नहीं पहुचा तो अमनज्योति ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पानी में छलांग लगा दी और चट्टानों में फिसलते हुए छात्र को रोक लिया।

उसने अपनी सूझबूझ से किसी तरह बहते हुए छात्र को किनारे पर लाया। इसके बाद वह दोस्तों की मदद से बेहोश घायल छात्र को अस्पताल भी लेकर गया। छात्र जहां पानी में बह रहा था वहां आगे बड़ी खाई थी। यदि अमनज्योति पानी में छलांग लगाकर बहते हुए छात्र को नहीं रोकता तो बहता हुआ छात्र खाई में गिर सकता था। अमनज्योति को भी तैरना नहीं आता था। अचानक से युवक को बचाने के लिए नदी में कूद जाने से उसके हाथों और छाती सहित शरीर में गहरी चोट भी लगी थी। अमन के सूझ-बूझ और साहस से उसके मित्र आशीष की जान बच गई।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : वर्धमान नगर जी.ई.रोड उद्यान में बनेगा अटल परिसर ,करेगे वर्चुअल शिलान्यास…

*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…

9 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान और घर में लेकर आयी खुशियां…

*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…

9 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना एक उपहार,ललिता तीज-त्यौहार में खरीद रही अपनी पसंद का सामान…

राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…

9 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए बनी सहारा…

*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…

9 hours ago

राजनांदगांव: सरस्वती को घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर रहने की नहीं पड़ती जरूरत…

*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…

9 hours ago

This website uses cookies.