कांकेर वनमंडल लक्ष्य का 84 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर
रायपुर, 19 मई 2021छत्तीसगढ़ में चालू वर्ष 2021 के दौरान अब तक 10 लाख 13 हजार 354 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है, जो लक्ष्य 16 लाख 71 हजार 700 मानक बोरा का 60 प्रतिशत से अधिक है। इनमें तेन्दूपत्ता संग्राहकों को कुल भुगतान योग्य राशि 405 करोड़ 34 लाख रूपए है।
राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत चार विभिन्न वनमंडलों में लक्ष्य का 75 प्रतिशत से अधिक तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है। इसी तरह कांकेर वनवृत्त के अंतर्गत 6 विभिन्न वनमंडलों में 71 प्रतिशत, दुर्ग वन वृत्त के अंतर्गत 4 वनमंडलों में 64 प्रतिशत तथा रायपुर वन वृत्त के अंतर्गत 4 वनमंडलों में 70 प्रतिशत तक संग्रहण हो चुका है।
इसके अलावा वन वृत बिलासपुर के अंतर्गत 7 वनमंडलों में 59 प्रतिशत और सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत 6 वनमंडलों में लक्ष्य का 40 प्रतिशत तक तेन्दूपत्ता का संग्रहण कर लिया गया है। इनमें अब तक वनमंडल कांकेर के अंतर्गत लक्ष्य का सर्वाधिक 84 प्रतिशत तक तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है। इसी तरह वनमंडल बीजापुर में 82 प्रतिशत, सुकमा में 78 प्रतिशत, गरियाबंद तथा पूर्व भानूप्रतापुर में 77 प्रतिशत तक संग्रहण कर लिया गया है।
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
This website uses cookies.