कलेक्टर ने पार्षदों और सरपंचों से सहयोग की अपील की
जोनल और नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित
रायपुर 03 जुलाई 2021/ बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने की दृष्टि से आगामी 7 से 16 जुलाई तक रायपुर जिले के सभी 1882 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्यौहार के तहत 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट तथा इनका वजन एवं ऊंचाई का मापन करते हुए बी.एम.आई. भी निकाला जाना है।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इस संबंध में रायपुर जिले के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के पार्षदों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों से अपील की है कि वे अपने वार्ड क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन आगनबाड़ी केंद्र पर कराए तथा किशोरी बालिकाओं के हिमोग्लोबिन जांच हेतु लोगों को जागरूक करने तथा सहभागिता सुनिश्चित करने में सहयोग दें।
कलेक्टर ने इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जोनल तथा नोडल अधिकारियों के रूप में डयूटी लगाई है और उन्हें संबंधित आगंनबाड़ी का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा है। इस संबध में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चर्तुवेदी ने जोनल और नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस अवसर पर ग्राम पंचायतों तथा वार्ड क्षेत्र के शत-प्रतिशत् बच्चों के पोषण का आंकलन, वजन, लम्बाई व अन्य मापदण्डों आधार पर किया जायेगा। इस दौरान प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिले में कुपोषण दूर करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.