रायपुर, 13 अगस्त 2021बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से लगातार पानी छोड़ा जा रहा हैं। जल संसाधन संभाग कसडोल कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जोंक व्यपवर्तन योजना के कमाण्ड क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति और कृषकों की मांग पर बीते माह 19 जुलाई से सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा रही है। जिससे इस डायर्वसन के कमांड एरिया कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 81 ग्रामों के लगभग 11 हजार 500 एकड़ रकबे में सिंचाई के लिए जलापूर्ति जारी है।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बलार जलाशय में वर्तमान में 60 प्रतिशत जल उपलब्ध है। क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए बलार जलाशय के नीचे स्थित पिक-अप वियर में उपलब्ध जल से 8 ग्रामों के 620 एकड़ रकबे में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की गई थी। वर्तमान समय में अवर्षा की स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से जलापूर्ति के लिए जलाशय का गेट खोलकर निरंतर जलापूर्ति की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कसडोल जल संसाधन संभाग के अंतर्गत सभी 58 लघु जलाशयों में वर्तमान समय में औसत रूप से 49 प्रतिशत जलभराव है। लघु सिंचाई योजनाओं में उपलब्ध जल एवं कृषकों की मांग के अनुसार सिंचाई के लिए जल प्रदाय किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के एक वृहद जोंक व्यपवर्तन योजना, एक मध्यम बलार जलाशय योजना, 58 लघु जलाशय एवं 39 व्यपवर्तन योजनाएं है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
एक आशियाना हुआ अपना...- फगुनी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद- महिला सशक्तिकरण की…
- नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों करते रहें सतत निगरानी - कलेक्टरराजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024।…
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
This website uses cookies.