रायपुर : द्रूत गति से कोविड टीकाकरण अभियान संचालित के निर्देंश ,250 केन्द्रों में हो रहा है टीकाकरण, साढ़े पांच लाख नागरिक लगवा चुके है टीका….

रायपुर 23 जून 2021/ कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज रायपुर जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे आगामी माह पूरी गति से कोविड-19 टीकाकरण कार्य करने के निर्देंश दिए। उन्होंने कहा जिले में करीब 250 केन्द्रों में 18 आयु वर्ष सेे अधिक आयु के सभी नागरिकों का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है। करीब साढ़े पांच लाख नागरिकों का टीकाकरण हो चुका हैं और कोविड की किसी भी संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि शत्प्रतिशत नागरिक टीकाकरण कराएं।

Advertisements

कलेक्टर ने जहां विवादित और अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन की राजस्व अधिकारियोंवार समीक्षा की वहीं लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने को कहा। उन्होंने कहा कि नामांतरण का कार्य एक तरह से अभिलेख दुरस्ती का कार्य हैं। इसे अविलंब निराकृत किया जाना जरूरी हैं। उन्होंने कहा ऐसे प्रकरणों के निर्णयों पर अपील भी की जा सकती हैं। कलेक्टर ने रायपुर तहसील में कराए गए सीमांकन कार्य की तारीफ की। उन्होंने जिले में डायवर्सन लगान के प्रकरणों पर भी कार्रवाई करने को कहा।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण कार्य की लगातार समीक्षा करें और इसके लिए बरसात और खेती किसानी कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग के अमले को छोड़कर स्थानीय अमले जैसे पटवारी, सचिव, कोटवार, मितानिन, शिक्षक आदि सभी का सहयोग और समन्वय लें। उन्होंने इस कार्य में खाद्य निरीक्षकों और राशन दुकान संचालकों का भी सहयोग एवं समन्वय लेने को कहा। उन्होंनेे मतदाता सूची के अनुसार वैक्सीनेशन प्लान बनाते हुए टीकाकरण कार्य को सुनिश्चित कराने को कहा।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके बावजूद टीकाकरण के उपरांत किसी विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस को लगातार सतर्क रहने के निर्देंश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में टीकाकरण के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है, जो जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य करायेगी। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के लिए 100 लोगों की उपलब्धता होने पर कलेक्टर ने वहां विशेष कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन कराने को कहा है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

9 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

9 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

9 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

9 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

9 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

11 hours ago

This website uses cookies.