रायपुर, 15 अगस्त 2021खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डोंगरगांव में 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नए भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री भगत ने कहा कि डोंगरगांव में नये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोŸारी होगी और जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलंेगी। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर छŸाीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू ने भी कार्यक्रम में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई है, उसे अक्षुण्य बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। सभी वर्ग के लोगों ने देश को आजाद कराने के लिए त्याग किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ तथा नए जिले व नए तहसीलों की घोषणा की है, जिससे विकास कार्यों की गति बढ़ी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय सहित छŸाीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी विŸा एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री टीकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा निषाद, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुयश नाहटा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत श्री ललित लोढा, श्री पù कोठारी, श्री कुलबीर छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रवण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.