रायपुर- 27 सितम्बर 2020/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रेडियो पर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरों के बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। शाम साढ़े सात बजे आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ में ‘कुपोषण एवं आंगनबाड़ी’ विषय पर चर्चा के दौरान उन्होंने बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत की देखरेख के लिए मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
श्री सिंहदेव ने ‘हमर ग्रामसभा’ में कहा कि स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कई कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। बच्चे के गर्भस्थ होने से लेकर उसके किशोरवय होने तक पोषण और सेहत का ध्यान रखा जा रहा है। गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के बेहतर पोषण के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, पोषण पुनर्वास केंद्रों और आंगनबाड़ियों के माध्यम से इनकी सेहत की पूरी देखभाल की जा रही है।
श्री सिंहदेव ने कार्यक्रम में कहा कि आंगनबाड़ियों के द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का अच्छा ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश में करीब साढ़े 47 हजार आंगनबाड़ी संचालित हैं। वहां पोषण आहार उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों की ऊंचाई, वजन और पोषण स्तर की लगातार निगरानी की जाती है। बच्चों का नियमित टीकाकरण, फाइलेरिया और कृमिनाशक दवा का सेवन भी वहां कराया जाता है। गर्भवती महिलाओं को भी पूरक पोषक आहार वितरित करने के साथ ही गर्भावस्था में टीकाकरण और स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में काम कर रहीं लगभग 73 हजार मितानिनें भी लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल कर उन्हें जरूरी दवाईयां मुहैया करा रही हैं। मौसमी बीमारियों, मलेरिया और डायरिया के नियंत्रण के साथ ही ये 18 तरह की जांच एवं दवाईयों के साथ लोगों की सेवा में लगातार तत्पर हैं।
‘हमर ग्रामसभा’ का प्रसारण आज आकाशवाणी के अंबिकापुर केंद्र से छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा में, रायगढ़ केंद्र से छत्तीसगढ़ी और कुड़ुख में तथा जगदलपुर केंद्र से छत्तीसगढ़ी और हलबी बोली में किया गया। प्रदेश के अन्य केंद्रों ने इसे छत्तीसगढ़ी में प्रसारित किया। विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया जाता है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.