रायपुर,। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की वोटिंग एक साथ नहीं होगी लेकिन निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम एक साथ घोषित किए जाएंगे। दोनों चुनाव को लेकर एक साथ आचार संहिता लगेगी। अलग- अलग चरणों में वोटिंग होगी और 30 से 35 दिन के भीतर पूरी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने यह जानकारी दी है। बुधवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि दोनों चुनाव एक साथ घोषित होंगे। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरक्षण को जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम घोषित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद ही होंगे। क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसके बाद ही निकाय और पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग इसके बाद कभी भी तारीखों का ऐलान करेगा। ये ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- चुनाव समय पर ही होंगे और दोनों चुनाव जल्द कराने की मंशा है।
निकाय और पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है। 15 तारीख तक मतदाता सूची का प्रकाशन भी होना है, तो सरकार पूरी तरह से गंभीर है, जल्द ही चुनाव होंगे। चुनाव एक साथ होंगे या नहीं पूछे जाने पर उन्होंने कहा दोनों चुनाव एक साथ होंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि, प्रदेश में हम त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। दोनों चुनाव एक साथ होंगे, वरना 5 साल तो चुनाव-चुनाव में ही निकल जाता है, फिर जनता की मंशा के मुताबिक और छत्तीसगढ़ या कोई भी प्रांत हो उसके विकास के काम नहीं हो पाते।
00 राजनांदगांव रजक समाज भावेश रजक किए हुए एकजुट । 00 भावेश रजक को समाज…
कम वसूली पर जताई नराजगी राजनंादगांव 9 जनवरी। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व…
- इस वर्ष धान की बिक्री से 6 लाख 70 हजार रूपए हुए प्राप्त -…
राजनादगांव जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली पुलिस के सामने दस लाख…
*धार्मिक पर्यटन* *- मोक्षधाम सांकरदाहरा में तीन नदी शिवनाथ, डालाकस एवं कुर्रूनाला का संगम* *-…
हितग्राहियों को सौंपेंगे खुशियों की चाबी रायपुर 9 जनवरी 2025- केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह…
This website uses cookies.