Lockdown के बीच छत्तीसगढ़ के पुलिसवालों की ‘गुंडागर्दी’ के कई Video वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में मां के सामने ही उसके बेटे को बहुत बुरी तरह से पीटा गया. इस मामले में खुद एसएसपी (SSP) ने संज्ञान लिया है.
रायपुर. कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के नाम पर रायपुर पुलिस ने बट्टा लगाया है. बिरगांव में पुलिस द्वारा रविवार को आम लोगों पर जमकर लाठियां भांजी गई हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस के इस अमानवीय चेहरे को लेकर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. यही वजह है कि अब इस मामले में एसएसपी ने उरला टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही पूरे घटना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच की जिम्मेदारी भी दी गई है.
बता दें कि रविवार की सुबह एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की बीरगांव में मौत हो गई थी. वह व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही बिहार से लौटा था और उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां से 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वह घर आ गया था. लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ रही थी जिसके कारण उसके कोरोना के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई थी.
टीआई ने लोगों को बेरहमी से पीटा
लेकिन रविवार की सुबह अचानक घर के सामने बैठे-बैठे उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, क्योंकि वह व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध मरीज था. एहतियातन लोगों को वहां से हटने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन लोगों के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठियां चला दी. लाठियां भांजने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें उरला टीआई बहुत बेदर्दी से लोगों को पीटते हुए दिख रहे हैं.
मां के सामने बेटे को पीटा
एक दो नहीं बल्कि कई वीडियो हैं जिनमें से एक वीडियो में मां के सामने ही उसके बेटे को बहुत बुरी तरह से पीटा गया. यही वजह है कि इस मामले में खुद एसएसपी ने संज्ञान लिया है. एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि उरला टीआई के खिलाफ में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल को दी गई है. मामले की जांच की जाएगी.
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.