भविष्य के लिए महत्वाकांक्षा जगाना मकसद
रायपुर, 12 नवम्बर 2021बच्चों में आगे बढ़ने की ललक और कैरियर की समझ विकसित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने नई पहल की है। विभाग के मुंगेली जिला कार्यालय द्वारा अपने माता-पिता और परिवार से विभिन्न कारणों से अलग बालगृह में रह रहे बच्चों को जिले के कलेक्टर-एस.पी जैसे शासकीय उच्च अधिकारियों से मिलवाने के साथ उनके कार्यालय के काम-काज को दिखाया जा रहा है, जिससे बच्चे शिक्षा का महत्व समझ सके। इस पहल से कई मासूमों की चेहरे खिल उठे और उन्होंने पढ़ाई कर आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया।
इस कड़ी में बीते दिनों बालगृह के बच्चों को कलेक्टर और एसपी कार्यालय दिखाने के साथ यह समझाया गया कि अफसर कैसे काम करते हैं। बच्चों से जिला कलेक्टर ने भी मुलाकात की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षा के बीज बहुत कम उम्र में पड़ते हैं। बच्चों की बड़े अधिकारियों से मुलाकात से बच्चों के मन में कलेक्टर, एसपी और दूसरे अधिकारियों जैसा बनने की चाहत जन्म लेगी। कार्यालयों में काम करते अधिकारियों को देखकर बच्चे पढ़ाई के महत्व को समझंेगे और उनमें शाला छोड़ने की प्रवृत्ति नहीं आएगी। कलेक्टर ने बच्चों को हर तरह सहयोग देने का वायदा भी किया। बाल गृह में रहकर अपने भविष्य को गढ़ने में लगे बच्चे अधिकारियों से मिलकर नई ऊर्जा और उत्साह से भर गए।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.