रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी अब जल्द ही सभी बिजली उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग ऑनलाइन करेगी। ऐसा होने से अब उपभोक्ता को तत्काल बिल जमा करने की भी सुविधा मिल जाएगी। अभी जो साॅफ्टवेयर काम कर रहा है, उनमें रीडिंग तो स्पॉट पर होती है, लेकिन रीडिंग का डाटा तत्काल डीसी सेंटर के सर्वर में न जाकर मिडिल वेयर में जाता है। यहां से डाटा डीसी सेंटर में जाने में दो से तीन दिनों का समय लगने पर बिल ऑनलाइन इतने दिनों बाद ही दिखता है।
प्रदेश में बिजली के लगभग 50 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से ज्यादातर के मीटरों की स्पॉट रीडिंग होती है। इस साल से मोबाइल ऐप के माध्यम से रीडिंग हो रही है। पहले भी स्पॉट रीडिंग होती थी, लेकिन उसमें गड़बड़ियों की ज्यादा शिकायतों के बाद मोबाइल ऐप से रीडिंग प्रारंभ की गई है। इसमें रीडर को मीटर की फोटो खींचकर भेजनी होती है। ऐसा करने से पावर कंपनी ने सोचा था, गड़बड़ियों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। ऐसे में अब कंपनी एक नई व्यवस्था कर रही है।
कंपनी का होगा साॅफ्टवेयर
इस समय रीडिंग में जो साॅफ्टवेयर उपयोग में लाया जा रहा है, वह रीडिंग का ठेका लेने वाली कंपनी का है। इस साॅफ्टवेयर की एक सबसे बड़ी खामी यह है कि रीडिंग तो स्पॉट पर हो जाती है, लेकिन रीडिंग के बाद डाटा सीधे डीसी सेंटर में नहीं जाता है। डाटा मिडिल वेयर में जाता है। इस मिडिल वेयर से ही डाटा बाद में पावर कंपनी के डीसी सेंटर के बिलिंग सर्वर में जाता है। यह डाटा डीसी सेंटर तक जाने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। इसके बाद ही डीसी सेंटर से बिल बनाकर ऑनलाइन जमा करने के लिए अपलोड किया जाता है। लेकिन कंपनी अब अपना साॅफ्टवेयर बना रही है। इससे मीटर की रीडिंग होते ही रीडिंग सीधे डीसी सेंटर के बिलिंग सर्वर में जाएगी और तत्काल बिल बनकर ऑनलाइन अपलोड हो जाएगा। अगर कोई उपभोक्ता रीडिंग होने के बाद तत्काल उसी दिन बिल का भुगतान करना चाहेगा, तो कर सकेगा।
बना रहे साॅफ्टवेयर
रीडिंग की नई व्यवस्था के लिए अपना साॅफ्टवेयर बनाने का काम चल रहा है। जल्द ही नई व्यवस्था से रीडिंग की जाएगी। इससे बिल तत्काल ऑनलाइन अपलोड हो जाएगा।
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.