निःशक्त दंपत्तियों ने कहा-जरूरतों को पूरा करने सरकार की मदद से मिला बड़ा सहारा
रायपुर, 02 सितम्बर 2021समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अपने प्रभार जिले धमतरी प्रवास के दौरान बीते दिनोें दो दिव्यांग जोड़ों को 50-50 हजार रूपए का चेक वितरित किया। यह राशि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अर्जुनी के दिव्यांग श्री सोमनलाल विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती भुनेश्वरी तथा ग्राम धौराभाठा (पुरी) के दिव्यांग श्री मिश्रीलाल साहू व श्रीमती हेमलता साहू को प्रदान की गई। श्रीमती भेंड़िया ने इस अवसर पर दम्पतियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण और अधिकरी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग दम्पतियों के सुखद वैवाहिक जीवन यापन के लिए 50 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहनस्वरूप प्रदान की जाती है।
सत्ताईस साल के श्री सोमनलाल दोनों पैरों से निःशक्त हैं और 50 प्रतिशत अस्थिबाधित हैं। श्री विश्वकर्मा ने राज्य सरकार का आभार प्रगट करते हुए कहा कि 50 हजार रूपए मिलने से उन्हें अपने दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी करने में आसानी होगी। उन्होंने कुछ रकम बचाकर भविष्य के लिए जमा करने की बात भी कही। इसी तरह दोनों पैरों से दिव्यांग श्री मिश्रीलाल 60 प्रतिशत निःशक्त हैं। उन्होंने कहा कि 50 हजार रूपए उनके लिए काफी बड़ी रकम है। इससे उनकी जरूरतें पूरी होने के साथ भविष्य सुरक्षित करने में भी मदद मिलेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड।…
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…
- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…
राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…
राजनांदगांव 08 मई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव (ग्रामीण-2) घुमका अंतर्गत ग्राम पंचायत अउरदा…
This website uses cookies.