रायपुर, 09 अक्टूबर 2021छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिजोरम के मुख्यमंत्री श्री जोराम थंगा को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक श्री लखेश्वर बघेल एवं श्री प्रकाश नायक आज मिजोरम की राजधानी आईजोल पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री जोराम थंगा से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने आमंत्रण दिया। उन्होंने मिजोरम के मुख्यमंत्री से राज्य के सांस्कृतिक दलों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रायपुर भेजने का भी आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार उक्त दोनों कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों एवं प्रशासक गणों को आमंत्रित किए जाने के सिलसिले में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल एवं रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक मिजोरम के मुख्यमंत्री को आमंत्रित आईजोल गए थे। उन्होंने इस मौके पर मिजोरम के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री जोराम थंगा ने आमंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.